Congress Foundation Day: कांग्रेस का 138वां स्थापना दिवस कल, किया जाएगा बड़ी रैली का आयोजन, देशभर के नेता सहित कार्यकर्ता होंगे शामिल

Congress Foundation Day: कांग्रेस का 138वां स्थापना दिवस कल, किया जाएगा बड़ी रैली का आयोजन, देशभर के नेता सहित कार्यकर्ता होंगे शामिल

  •  
  • Publish Date - December 27, 2023 / 04:58 PM IST,
    Updated On - December 27, 2023 / 04:58 PM IST

दुष्यन्त पाराशर, भोपाल।

Congress Foundation Day: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपना 138 वां स्थापना दिवस 28 दिसंबर को मनाने जा रही है जिसको लेकर नागपुर में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बड़े नेता भी शामिल होंगे। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने बताया कि हम 138 वां स्थापना दिवस मना रहे हैं जिसमें जवाहर लाल नेहरु और बाबा साहब के देश के लिए आजादी के लिए किए गए कामों को याद करेंगे।

Read More: DGP Ashok Juneja Meeting : न्यू ईयर से पहले DGP अशोक जुनेजा ने ली अधिकारियों की बैठक, कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश

वहीं नागपुर में रैली के उद्देश्य के सवाल पर कहा कि इसकी एक वजह है हम बताना चाहते है कि हम आज भी कांग्रेस के आजादी के पहले मूल्यों पर कायम हैं और नागपुर में आरएसएस का दफतर भी है जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी बताना चाहती है कि जिन मूल्यों पर आजादी की लड़ाई लड़ी थी। उन मूल्यों पर कांग्रेस आगे लोकसभा चुनाव भी लड़ेगी और जीतने पर देशभर में मूल्यों को आगे बढ़ाएगी।

Read More: Indore News: इस बार नए साल का जश्न होगा फीका, तेज आवाज में डीजे बजाने पर होगी सख्त कार्रवाई

Congress Foundation Day: इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस सबसे पुरानी पार्टी है, यह हमारी 138वीं वर्षगांठ है। यह वहीं पार्टी है जिसके नेताओं ने देश को आजाद कराया और फिर देश की जनता की सेवा के लिए काम किया। एमपी में भी हर एक विधानसभा और जिला स्तर पर कांग्रेस अपना स्थापना दिवस मनाएगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp