DGP Ashok Juneja Meeting : न्यू ईयर से पहले DGP अशोक जुनेजा ने ली अधिकारियों की बैठक, कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश
DGP Ashok Juneja Meeting : DGP अशोक जुनेजा ने सभी IG और SP की वर्चुअल बैठक ली। इस बैठक में DGP अशोक जुनेजा ने
Actress Pavithra Jayaram Died in Car Accident
रायपुर : DGP Ashok Juneja Meeting : प्रदेश में भाजपा सरकार की वापसी के साथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था में सख्ती देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में आज DGP अशोक जुनेजा ने सभी IG और SP की वर्चुअल बैठक ली। इस बैठक में DGP अशोक जुनेजा ने राज्य में कानून व्यवस्था पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं।
DGP ने अधिकारियों को दिए निर्देश
DGP Ashok Juneja Meeting : इस बैठक में DGP अशोक जुनेजा ने अधिकारीयों को धान के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए बार्डर इलाकों में निगरानी रखने के भी निर्देश दिए है। इसके साथ ही DGP ने रात्रि गस्त एवं पुलिस पेट्रोलिंग की समीक्षा कर पुलिस मोबेेलिटी बढ़ाकर गुंडे-बदमाशों और सामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। DGP ने बैठक में नए साल की पूर्व संध्या पर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए हैं।

Facebook



