राजधानी में रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार कार पलटी, शहर के कई इलाकों में हुए दर्दनाक हादसे
Road accident in bhopal तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल,11 सौ क्वार्टर चौराहे की घटना
Ahmedabad road accident
Road accident in bhopal: भोपाल। राजधानी भोपाल में इन दिनों बारिश का दौर जारी है ऐसे में कई रोड एक्सीडेंट की खबरे सामने आ रहीं है। भोपाल में शानिवार का दिन कई भीषण हादसों के साथ शुरू हुआ। सुबह सुबह शहर के कई इलाकों में कई दर्दनाक हादसे हुए। वहीं 11 सौ क्वार्टर चौराहे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है।
Road accident in bhopal: 11 सौ क्वार्टर चौराहे पर एक तोज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पल गई जिससे कार में सवार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल रेफर किया जहां उसका इलाज जारी है। गौरतलब है शहर के सैकेंड स्टॉप चौराहे पर एक स्कूटी और बाइक आमने सामने से भिंड गईं जिससे हादसे में चार लोग घायल हुए हैं और दो के सिर में चोट लगने से स्थिति गंभीर बताइ जा रही है।
Road accident in bhopal: इसके अलावा पुराने शहर के अशोका गार्डन इलाके में एक लोडिंग ट्रक द्वारा एक बाइक सवार को कुचल दिए जाने की खबर आई थी। इन दोनों ही हादसों में घायलों का इलाज जारी है। लोगों की लापरवाही, अनदेखी और तेज रफ्तार इनकी जान पर उतारू बन नहीं है। ऐसे में बरसात के मौसम में रोड एक्सीडेंट के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- पद्मिनी एकादशी आज, सालों बाद बन रहे इस राजयोग से खुलने जा रहे इन 4 राशियों के जातकों के भाग्य, होगा लाभ ही लाभ

Facebook



