Action on Waqf Board: वक्फ माफियाओं पर बड़ा एक्शन, 500 से ज्यादा कब्जाधारियों को नोटिस, अस्पताल पर ताला लगाकर मचाया हड़कंप
वक्फ माफियाओं पर बड़ा एक्शन, 500 से ज्यादा कब्जाधारियों को नोटिस...Action on Waqf Board: Big action against Waqf mafia, notice issued
Waqf Board Action | image Source | IBC24
- वक्फ बोर्ड का बड़ा प्रहार,
- MP में 500 से ज़्यादा ज़मीन कब्ज़ाधारियों को नोटिस,
- स्पताल पर ताला लगाकर दी कड़ी चेतावनी
भोपाल : Action on Waqf Board: मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहा है। हाल ही में बोर्ड ने तीन वक्फ माफियाओं के खिलाफ करोड़ों रुपये की रिकवरी के नोटिस जारी किए हैं। अब वक्फ बोर्ड ने पूरे प्रदेश से वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों की सूची तैयार की है। खबर है कि बोर्ड जल्द ही प्रदेशभर में 500 से अधिक वक्फ ज़मीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी करेगा।
Action on Waqf Board: वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल ने जानकारी दी कि पहले चरण में कब्जाधारियों को रिकवरी का नोटिस भेजा जाएगा और यदि आवश्यकता पड़ी तो उनके खिलाफ बेदखली की कार्रवाई भी की जाएगी।
Action on Waqf Board: बोर्ड ने हाल ही में भोपाल स्थित जीवन रेखा अस्पताल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मिसाल पेश की है। सनवर पटेल के अनुसार जीवन रेखा अस्पताल वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर वर्षों से अवैध रूप से काबिज था। जांच के बाद जिला कलेक्टर के आदेश पर अस्पताल की तालाबंदी कर दी गई है।

Facebook



