Archana Tiwari Missing Case Latest News: अर्चना तिवारी दिल्ली में है? देश की राजधानी पहुंची पुलिस की टीम, कॉल डिटेल से मिला अहम सुराग

Archana Tiwari Missing Case Latest News: अर्चना तिवारी दिल्ली में है? देश की राजधानी पहुंची पुलिस की टीम, कॉल डिटेल से मिला अहम सुराग

  •  
  • Publish Date - August 19, 2025 / 03:50 PM IST,
    Updated On - August 19, 2025 / 03:50 PM IST

Archana Tiwari Missing Case / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अर्चना तिवारी के मामले में नया मोड़
  • दिल्ली से कनेक्शन मिला
  • भाई ने ठीक होने का दावा किया था

भोपाल: Archana Tiwari Missing Case Latest News अर्चना तिवारी ​मिसिंग मामले में हर घंटे नया मोड़ आ रहा है। ​कुछ ही देर पहले अर्चना के मुंहबोले भाई ने दावा किया था कि उसकी बात अर्चना से हुई है और खुद के कुशल होने की जानकारी दी है। वहीं, अब मामले में नया मोड़ आ गया है। बातया जा रहा है कि अर्चना का दिल्ली कनेक्शन निकल आया है और अब कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस की टीम दिल्ली पहुंची है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से पुलिस को मिली बड़ी लीड मिली है, जिसके आधार पर अब अर्चना की तलाश की जा रही है।

Read More: Ways to Find Hidden Camera : होटल रूम में रुकने से पहले इन आसान तरीकों से जाने कहीं रूम में हिडन कैमरा तो नहीं? प्राइवेसी का रखें ध्यान

Archana Tiwari Missing Case Latest News वहीं, इससे पहले अर्चना के भाई दिव्यांशु मिश्रा ने दावा किया था कि उससे फोन पर बात हुई है। अर्चना के मुंहबोले भाई दिव्यांशु मिश्रा ने बताया कि अर्चना ने खुद के कुशल होने की जानकारी दी है। वहीं, इससे पहले अर्चना के बड़े पिता प्रकाश तिवारी बाबू ने कहा है कि पुलिस की मेहनत जल्द रंग लाएगी और बहुत जल्द अर्चना का सुराग मिल जाएगा।

बता दें कि कल ही प्रकाश तिवारी ‘बाबू’ ने इस पूरे मामले को मानव तस्करी से जोड़कर जांच करने और इसे सीबीआई को सौंपने की मांग की थी। वहीं अर्चना के चाचा ने भी दावा किया है कि आने वाले तीन से चार दिनों में अर्चना का पता चल जाएगा।इस बीच अर्चना का पूरा परिवार उसकी सलामती की दुआ कर रहा है और यहाँ तक कि ज्योतिषियों से भी राय-मशविरा लिया जा रहा है। अर्चना तिवारी इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी।

Read More: Archana Tiwari Katni Latest News: अर्चना तिवारी लापता मामले में अबतक का सबसे बड़ा खुलासा.. चाचा राजू ने किया यह बड़ा दावा, अब हर किसी को इंतज़ार…

गौरतलब है कि अर्चना रक्षाबंधन के चलते 7 अगस्त को इंदौर से कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस में बैठी थी लेकिन वह नर्मदापुरम से अचानक गायब हो गई थी जिसका आज दिनांक तक कोई सुराग नहीं मिला है। अर्चना तिवारी के परिजनों ने वर्तमान में कहा है कि बहुत जल्द अर्चना का पता चल जाएगा उन्हें आशा की किरण जगी है।अब सबकी निगाहें पुलिस की जांच और आने वाले दिनों की खबर पर टिकी हुई हैं, जिससे अर्चना की तलाश का यह सिलसिला खत्म हो सके।

अर्चना तिवारी मामले में नया मोड़ क्या है?

पुलिस की जाँच में अर्चना का दिल्ली कनेक्शन सामने आया है, और इसी आधार पर पुलिस की एक टीम दिल्ली भेजी गई है।

अर्चना का परिवार पहले क्या आरोप लगा रहा था?

अर्चना के बड़े पिता प्रकाश तिवारी 'बाबू' ने इस मामले को मानव तस्करी से जोड़कर इसकी जाँच सीबीआई को सौंपने की मांग की थी।

अर्चना कहाँ से लापता हुई थी?

अर्चना 7 अगस्त को इंदौर से कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस में बैठी थी और नर्मदापुरम से अचानक गायब हो गई थी।

क्या पुलिस ने कोई नई जानकारी दी है?

पुलिस ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन कॉल डिटेल के आधार पर जाँच दिल्ली में केंद्रित हो गई है।

अर्चना के भाई ने क्या बताया था?

अर्चना के मुंहबोले भाई दिव्यांशु मिश्रा ने बताया था कि उसकी फोन पर अर्चना से बात हुई है और उसने खुद के ठीक होने की जानकारी दी है।