Pooja Thapak Suicide: मंत्री प्रहलाद पटेल की PRO पूजा थापक ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप
Pooja Thapak Suicide: मंत्री प्रहलाद पटेल की PRO पूजा थापक ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप Pooja Thapak committed suicide
Pooja Thapak Suicide
Pooja Thapak Suicide: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। जनसंपर्क विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर पूजा थापक ने आत्महत्या कर ली है। फिलहाल आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हुआ है।
Read more: अभनपुर विधायक का वीडियो वायरल, अधिकारियों को उल्टा लटकाने की बात कह रहे इंद्र कुमार साहू
मिली जानकैारी के मुताबिक, पूजा थापक ने लगभग देर रात 12 बजे आत्महत्या की है। गोविंदपुरा थाना का पूरा मामला बताया जा रहा है। वहीं, पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि पूजा थापक के पास पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी थी।
Read more: LPG Gas E KYC Update: गैस सिलेंडर धारकों के लिए खुशखबरी.. केवाईसी को लेकर केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, सुनकर झुम उठेंगे आप
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि उनका देर रात पति के साथ कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली। बता दें कि दो साल पहले ही पूजा थापक की शादी हुई थी और उनका एक साल का बेटा भी है।

Facebook



