Indore Raja Raghuvanshi Hatyakand: ‘राजा की हत्या में बांग्लादेश का हाथ..’ राजा रघुवंशी हत्याकांड में इस शख्स ने किया बड़ा खुलासा, सोनम को लेकर भी कही ये बात

Indore Raja Raghuvanshi Hatyakand: 'राजा की हत्या में बांग्लादेश का हाथ..' राजा रघुवंशी हत्याकांड में इस शख्स ने किया बड़ा खुलासा, सोनम को लेकर भी कही ये बात

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 02:23 PM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 02:23 PM IST

Sonam Raghuwanshi Death Theory: प्लान A फेल हुआ तो सोनम ने प्लान B को किया एक्टिवेट / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • राजा हत्याकांड मामले से जुड़ी खबर
  • राजा रघुवंशी हत्याकांड में बांग्लादेश का हाथ
  • रघुवंशी समाज के पदाधिकारी ने की मीडिया से बातचीत

Indore Raja Raghuvanshi Hatyakand: भोपाल। इंदौर के राजा हत्याकांड मामले से जुड़ी खबर सामने आ रही है। रघुवंशी समाज के पदाधिकारी संदीप रघुवंशी ने समाज की तरफ से मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कई चौंका देने वाली बातें कही। संदीप ने कहा कि, इसमें बांग्लादेश का हाथ है। सोनम हत्या में शामिल नहीं हो सकती है। रात 2 बजे सोनम का फोन उसके भाई के पास आया था, अभी वह सुरक्षित है। पूरे मामले की CBI से जांच होना चाहिए, तब ही दूध का दूध पानी का पानी होगा।

Read More: Sonam Raghuwanshi Boyfriend Name? कौन है राज कुशवाह…कैसे 5 साल छोटे लड़के को दिल दे बैठी सोनम? सामने आई राजा रघुवंशी से शादी की असली वजह!

संदीप ने आगे कहा कि, सोनम ने हत्या की है, इसका कोई प्रमाण अभी नहीं है। हम सच्चाई जानना चाहते हैं। हत्या नहीं की गई है, यह साजिश है, क्योंकि राजा की बॉडी बांग्लादेश के नजदीक से मिली है। बता दें कि, 11 मई 2025 को राजा और सोनम शादी के बंधन में बंधे थे। इसके बाद 20 मई को राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी हनीमून मनाने मेघालय के शिलांग गए, तभी  23 मई की रात दोनों लापता हो गए। कुछ दिन बाद राजा की लाश मिली, लेकिन सोनम तब भी लापता थी। वहीं, आज पुलिस को इस मामले में एक बड़ी सफतला मिली है।

Read More: Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल चौथा आरोपी गिरफ्तार, पहले ही हो चुकी थी तीन की गिरफ्तारी 

पुलिस की टीम ने 17 दिन से लापता सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है। साथ ही तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिसमें उसका प्रेमी राज कुशवाहा भी शामिल है। मिली जानकारी के मुकाबिक, राज कुशवाह नाम का शख्स सोनम के पिता के साथ काम करता है। सोनम के पिता की एक प्लाईवुड फैक्ट्री है, जिसमें राज काम करता था। यहीं से ही दोनों के बीच प्यार हुआ। बताया जा रहा है कि राज सोनम से 5 साल छोटा है।

Read More: Indore Raja Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में पुलिस की प्रेस कांफ्रेंस, ADCP ने किया बड़ा खुलासा 

Indore Raja Raghuvanshi Hatyakand: इधर, राजा की मां ने भी मामले में खुलासा करते हुए कहा है कि, हम शादी से पहले चाहते थे कि सोनम और राजा साथ में समय बिताएं, एक-दूसरे को समझें लेकिन सोनम की मां इसके लिए तैयार नहीं थीं। उन्होंने आगे बताया कि हमारे यहां बहुत सख्ती है, सोनम के पापा नहीं चाहते कि उनकी लड़की घर से निकले। मुझे उन लोगों के बारे में कुछ नहीं पता जो कथित तौर पर इसमें शामिल हैं। हालांकि, सोनम के साथ मेरे अच्छे संबंध थे, मैं अभी सोनम को दोष नहीं दे सकती। मामले की जांच होनी चाहिए, हमने उसे पूरे दिल से स्वीकार किया था, लेकिन अगर सोनम किसी भी तरह से जिम्मेदार है, तो उसे सजा मिलेगी। हमें राज कुशवाह के साथ सोनम के रिश्ते के बारे में कोई जानकारी नहीं है।