Because of this the Maha Vaccination Plan is failing! Only about 20 percent

इस कारण विफल हो रहा महा वैक्सीनेशन प्लान! मात्र 20 फीसदी के करीब ही पूरा हो सका लक्ष्य

महा वैक्सीनेशन प्लान! मात्र 20 फीसदी के करीब ही पूरा हो सका लक्ष्य, this the Maha Vaccination Plan is failing! Only about 20 percent of the target

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : September 21, 2022/11:57 am IST

Increasing Covid Case In Indore: कोरोना का दंश झेल चुके इंदौर शहर के लिए राहत भरी खबर है कि, पिछले एक सप्ताह से संक्रमितों की संख्या सिंगल डिजिट में बनी हुई है। अंतिम बार 12 सितंबर को 11 मरीज मिले, वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 39 बनी हुई है, इससे साफ जाहिर होता है कि अब कोरोना का असर कम हुआ है,लेकिन इसके साथ ही शहर में लोगों की लापरवाही बढ़ने लगी है। चिंता की बात यह है कि इंदौर में 24 लाख से ज्यादा लोग है, जिन्होंने अपनी बारी आन पर भी बूस्टर डोज नही लगवाई है,जबकि वैक्सीन को ही अतिरिक्त सुरक्षा माना जा रहा है।

Read More: बड़ी खबर! कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, कोमा में रहे थे लंबे समय तक 

शहर में लगातार हर बुधवार को महा वैक्सीनेशन अभियान भी विफल साबित हो रहा है।हर बुधवार को 70,000 के लक्ष्य में केवल 15000 लोग मुश्किल से वैक्सीन लगा पा रहे हैं।आज शहर के 154 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही है,जबकि 100 से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं। बता दे 24 घंटे में 329 सैंपलों की जांच की गई,इनमें से नौ संक्रमित मिले हैं,यानी संक्रमण दर पौने तीन प्रतिशत के आसपास रही है। अब तक इंदौर में 38,53,803 सैंपलों की जांच हो चुकी है, इनमें से 2, 12,341 सैंपल संक्रमित मिले हैं, इनमें से 2,10,833 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।वर्तमान में 39 लोगों का इलाज चल रहा है।

Read More: शादी से पहले मंगेतर की न्यूड तस्वीरें कर दी वायरल, फिर गर्लफ्रेंड ने इस तरह लिया बदला