Bhopal Airport New Flights: राजधानी वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, कल से शुरू हो रही हैं 4 नई फ्लाइट्स, जानिए टाइमिंग और रूट
Bhopal Airport New Flights: राजधानी वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, कल से शुरू हो रही हैं 4 नई फ्लाइट्स, जानिए टाइमिंग और रूट
Bhopal Airport New Flights/Image Source: IBC24
- भोपाल से हवाई सफर होगा आसान,
- 4 नई फ्लाइट्स कल से शुरू,
- बेंगलुरु, दिल्ली, अहमदाबाद और हैदराबाद के लिए सीधी फ्लाइट,
भोपाल: Bhopal Airport New Flights: राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। एयरपोर्ट से चार नई फ्लाइट्स की शुरुआत होने जा रही है जिससे देश के प्रमुख शहरों से भोपाल की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी।
Bhopal Airport New Flights: एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक कल यानी 15 सितंबर से बेंगलुरु के लिए सुबह एक नई फ्लाइट शुरू होगी। इसके बाद 16 सितंबर को शाम 4:50 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए नई उड़ान की शुरुआत होगी। भोपाल से अहमदाबाद के लिए 21 सितंबर से एक नई फ्लाइट शुरू की जाएगी जबकि 22 सितंबर से हैदराबाद के लिए भी एक अतिरिक्त उड़ान शुरू होगी।
Read More: भारत-पाक मैच के विरोध में ओवैसी का बड़ा बयान, कहा- क्या क्रिकेट मैच के पैसा 26 जिंदगियों से ऊपर है?
Bhopal Airport New Flights: एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि विंटर सीजन शुरू होने के साथ ही भोपाल से अन्य बड़े शहरों के लिए भी नई उड़ानों की संभावनाएं हैं। इससे राजधानी की हवाई कनेक्टिविटी को और मजबूती मिलेगी। नई उड़ानों के शुरू होने से न केवल यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे बल्कि यात्रा समय और कनेक्टिंग फ्लाइट्स की समस्याएं भी कम होंगी।

Facebook



