MP Weather Update: मध्यप्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मानसून, राजधानी समेत कई जिलों में होगी झमझम बारिश, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट जारी

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मानसून, राजधानी समेत कई जिलों में होगी झमझम बारिश, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट जारी

  •  
  • Publish Date - September 14, 2025 / 07:34 AM IST,
    Updated On - September 14, 2025 / 07:34 AM IST

MP Weather Update/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • प्रदेश में बारिश का नया सिस्टम एक्टिव
  • राजधानी भोपाल सहित 8 जिलों में आज बारिश के आसार
  • इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग में बारिश की संभावना

भोपाल: MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। प्रदेश में नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो गया है जिससे राजधानी भोपाल सहित कुल 8 जिलों में आज बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में भी बारिश की संभावना जताई है।

Read More : भारत-पाक मैच के विरोध में ओवैसी का बड़ा बयान, कहा- ‘क्या क्रिकेट मैच के पैसा 26 जिंदगियों से ऊपर है?

MP Weather Update: विशेष रूप से खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और अनूपपुर जिलों में कहीं-कहीं 4 इंच तक भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Read More : बस्तर दशहरा में आ सकते हैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुरिया दरबार में भी शामिल होने की संभावना

MP Weather Update: मौसम विभाग ने इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। बताया जा रहा है कि मानसून टर्फ इस समय प्रदेश के मध्य हिस्से से होकर गुजर रहा है जिससे बादल सक्रिय हैं और आगामी 24 से 48 घंटे तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है।

आज मध्य प्रदेश में किन जिलों में भारी बारिश हो सकती है?

आज खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और अनूपपुर में भारी बारिश की संभावना है।

क्या भोपाल में भी बारिश होगी?

हां, भोपाल समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने कौन सा अलर्ट जारी किया है बारिश को लेकर?

मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

मध्य प्रदेश में बारिश कब तक जारी रह सकती है?

अगले 24 से 48 घंटे तक प्रदेश में बारिश का यही दौर जारी रहने की संभावना है।

मानसून टर्फ का बारिश पर क्या असर है?

मानसून टर्फ के प्रदेश के मध्य से गुजरने के कारण बारिश की गतिविधि तेज हो गई है।