Bhopal Fire News: मंदिर के पास गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी और दहशत का माहौल, पूरा सामान जलकर राख

मंदिर के पास गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी भीषण आग...Bhopal Fire News: A gas cylinder exploded near the temple and caused a huge fire

  • Reported By: Harpreet Kaur

    ,
  •  
  • Publish Date - April 11, 2025 / 09:18 AM IST,
    Updated On - April 11, 2025 / 09:23 AM IST

Bhopal Fire News | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • मंदिर के पास गैस सिलेंडर फटने से घर में भीषण आग,
  • अफरा-तफरी और दहशत का माहौल,
  • पूरा सामान जलकर राख,

भोपाल: Bhopal Fire News: राजधानी भोपाल के इतवारा इलाके में शुक्रवार को एक घर में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। आग इतनी भयंकर थी कि पूरे घर में रखा सामान खाक हो गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

Read More : 11 April 2025 Ka Rashifal: आज इन राशियों की चमकेगी किस्मत, आपकी मेहनत लाएगी रंग, कर्ज से मिलेगा छुटकारा, जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

कोड़ी मंदिर के पास हुआ हादसा

Bhopal Fire News: यह घटना इतवारा के कोड़ी मंदिर के पास स्थित एक घर में हुई। गैस सिलेंडर में अचानक विस्फोट हुआ, जिससे घर में भीषण आग लग गई। आग की लपटें और धुआं दूर-दूर तक देखा गया, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया, लेकिन सौभाग्यवश कोई व्यक्ति झुलसा या घायल नहीं हुआ। समय पर फायर ब्रिगेड के पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया।

Read More : Hudson River Helicopter Crash: न्यूयॉर्क में हडसन नदी में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, तीन बच्चों सहित छह लोगों की दर्दनाक मौत

दमकल की एक दर्जन गाड़ियाँ मौके पर तैनात

Bhopal Fire News: सूचना मिलते ही फतेहगढ़, यूनानी सफाखाना, और पुल बोगदा सहित अन्य नजदीकी फायर स्टेशनों से करीब एक दर्जन दमकलें और टैंकर मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि धुआं देर तक उठता रहा, जिसके चलते दमकल की गाड़ियाँ काफी देर तक मौके पर मौजूद रहीं और हालात पर नजर बनाए रखी।

 

"गैस सिलेंडर फटने" की घटना भोपाल के किस इलाके में हुई?

"गैस सिलेंडर फटने" की यह घटना भोपाल के इतवारा इलाके में कोड़ी मंदिर के पास स्थित एक घर में हुई।

क्या "गैस सिलेंडर फटने" की वजह से कोई घायल हुआ है?

नहीं, "गैस सिलेंडर फटने" की इस घटना में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है।

"गैस सिलेंडर फटने" की सूचना मिलने पर दमकल विभाग ने क्या कार्रवाई की?

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की करीब एक दर्जन गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

क्या "गैस सिलेंडर फटने" से घर का सारा सामान जल गया?

हाँ, "गैस सिलेंडर फटने" से लगी आग में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया।

"गैस सिलेंडर फटने" से जुड़े ऐसे हादसों से कैसे बचा जा सकता है?

"गैस सिलेंडर फटने" से बचाव के लिए नियमित रूप से गैस पाइप और रेगुलेटर की जाँच, गैस लीक डिटेक्टर का इस्तेमाल, और खाना पकाते समय सावधानी बरतना जरूरी है।