Bhopal Gang Rape News: राजधानी में गैंगरेप की रची ऐसी साजिश, बीमारी का बहाना बनाकर बुलाया घर, फिर जूस में नशे की दवाई मिलाकर दिया वारदात को अंजाम
राजधानी में गैंगरेप की रची ऐसी साजिश, बीमारी का बहाना बनाकर बुलाया घर...Bhopal Gang Rape News: Such a conspiracy was hatched to commit gang
Bhopal Gang Rape News | Image Source | IBC24
- भोपाल में नाबालिग से दरिंदगी,
- महिला ने रची साजिश,
- फार्महाउस पार्टी में नशीला जूस देकर किया गैंगरेप,
भोपाल: Bhopal Gang Rape News: भोपाल में नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। जांच में सामने आया है कि पीड़िता को जान-पहचान की एक युवती ने पहले बीमारी का बहाना बनाकर अपने घर बुलाया और वहां उसे युवकों के हवाले कर दिया।
Bhopal Gang Rape News: आरोप है कि महिला ने अगले दिन एक फार्महाउस में पूल पार्टी में ले जाकर पीड़िता को जूस में मिलाकर नशीला पदार्थ पिलाया। इसके बाद वहां भी उसका यौन शोषण हुआ। इस मामले में दो महिलाओं समेत सात लोगों को आरोपी बनाया गया है।
Bhopal Gang Rape News: इस मामले में 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है पहले 19 जून को फ्लैट में पीड़िता का रेप हुआ और फिर उसके बाद 20 जून को पीड़िता का खजूरी सड़क इलाके के एक फार्महाउस चॉइस विला में नशे में रेप किया गया। यहां विला में पूल पार्टी चल रही थी, आरोपियो में रिया यादव इवेंट मैनेजर, मुकेश बालचंदानी, कपिल, नावेद खान, अनस, माहीं और हनीफ शाह है

Facebook



