Bhopal Irani Dera Case: दो साल पहले मर चुके लोगों को बनाया जमानतदार, ईरानी डेरे के 14 आरोपियों पर फिर मंडराया खतरा

Bhopal Irani Dera Case: दो साल पहले मर चुके लोगों को बनाया जमानतदार, ईरानी डेरे के 14 आरोपियों पर फिर मंडराया खतरा

Bhopal Irani Dera Case: दो साल पहले मर चुके लोगों को बनाया जमानतदार, ईरानी डेरे के 14 आरोपियों पर फिर मंडराया खतरा

Bhopal Irani Dera Case | Photo Credit: IBC24

Modified Date: January 8, 2026 / 07:43 pm IST
Published Date: January 8, 2026 7:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 14 आरोपियों की जमानत फर्जी दस्तावेजों से कराई गई
  • जमानतदार बनाए गए दो लोग पहले ही मृत थे
  • कोर्ट में रिपोर्ट पेश होने के बाद जमानत निरस्त हो सकती है

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ईरानी डेरे (Bhopal Irani Dera Case) मामले में जमानत पर बाहर आए 14 आरोपियों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। बताया जा रहा है कि इन आरोपियों को फर्जी तरीके से जमानत दिलाई गई, जिसमें दो मृत व्यक्तियों को जमानतदार के रूप में पेश किया गया था। यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो इन सभी की जमानत खारिज हो सकती है।

Bhopal News जानकारी के अनुसार, जिन व्यक्तियों को जमानतदार बनाया गया, उनकी दो साल पहले ही मृत्यु हो चुकी थी, इसके बावजूद दस्तावेजों में उन्हें जीवित दर्शाकर कोर्ट में पेश किया गया। इसी आधार पर आरोपियों को जमानत मिली थी। गौरतलब है कि ईरानी डेरे में हुई बड़ी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने महीनों की प्लानिंग के बाद 400 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम के साथ छापेमारी की थी।

कार्रवाई में 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें 22 पुरुष और 10 महिलाएं शामिल थीं। सभी के खिलाफ अलग-अलग आपराधिक मामलों में मुकदमे दर्ज थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि जमानत के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया। मामले की रिपोर्ट कोर्ट में पेश होने के बाद आरोपियों की जमानत निरस्त किए जाने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस और अभियोजन पक्ष पूरे मामले की दोबारा गहन जांच कर रहा है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।