Bhopal News / Image Source:IBC24
Bhopal News: भोपाल: मध्यप्रदेश के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने आज महालक्ष्मी व्रत पूजन के दिन गौशाला में गायों की पूजा की। वहीं आज ही के दिन मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में गाय ने एक प्यारी सी बछिया को जन्म भी दिया।
सीएम ने नवजात बछिया का नामकण किया। बछिया का नाम कमला रखा गया है। बतो दें कि सीएम ने खुद तिलक लगाकर कमला का अपने निवास में स्वागत किया। और कमला को गोद में लेकर दुलार भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस बछिया का जन्म होने पर अत्यंत हर्ष व्यक्त किया है।
Bhopal News: बताते चलें कि सीएम हर दिन गायों को रोटी खिलाते हैं। हर दिन की तरह आज भी सीएम ने गायों को रोटी खिलाई। उन्होंने कहा कि गौसेवा और पशुधन संवर्धन के लिए हमारी सरकार ने अनेक प्रयास प्रारंभ किए हैं। इसके साथ ही सीएम ने मुख्यमंत्री निवास में पदस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मिष्ठान्न खिलाकर कमला के आगमन पर अपनी आत्मीय खुशी जाहिर की।