Reported By: Harpreet Kaur
,Bhopal News
भोपाल। Bhopal News: आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश के दौरे पर भोपाल आ रहे हैं। जिसे देखते हुए यातायात पुलिस ने एडवाइजरी की है। जिसमें चार घंटे ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। दोपहर 3 बजे से कार्यक्रम समापन के बाद शाम 7 बजे तक यातायात डायवर्जन व्यवस्था की गई है। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक होगी आयोजन स्थल के आसपास सभी रास्ते बंद रहेंगे।
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम के दौरान दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक मिंटो हाल सहित अन्य कई जगहों का डायवर्ट ट्रैफिक रहेगा। जिसमें किसी भी बाहरी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध होगा। साथ ही वैकल्पिक मार्ग जैसेभारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चैराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
Bhopal News: वहीं गृह मंत्री अमित शाह शाम 5.15 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित वृहद प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे और शाम 6.20 बजे भोपाल एयरपोर्ट से दमन रवाना होंगे। इस दौरान आयोजन स्थल के आसपास सभी रास्तों को बंद किया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से जवानों को मुश्तैद किया गया है।