Bhopal News: राजधानी के क्लब में देर रात हंगामा, महिला बाउंसर और गेस्ट में बाल पकड़कर मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

Bhopal News: राजधानी के क्लब में देर रात हंगामा, महिला बाउंसर और गेस्ट में बाल पकड़कर मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

  •  
  • Publish Date - September 1, 2025 / 03:43 PM IST,
    Updated On - September 1, 2025 / 03:43 PM IST

Bhopal News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भोपाल क्लब विवाद,
  • महिला बाउंसर-गेस्ट में झगड़ा,
  • बीजेपी नेता का नाम संचालन से जुड़ा,

भोपाल: Bhopal News:  राजधानी के डीबी मॉल स्थित एक हाई-प्रोफाइल क्लब में देर रात महिला बाउंसर और एक महिला गेस्ट के बीच जमकर मारपीट हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दोनों महिलाएं एक-दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट करती हुई नजर आ रही हैं।

Read More : OMG! बन गया कुत्ते का आधार कार्ड! लिखा है ‘मेरा आधार मेरी पहचान’, नाम टोमी… जानें क्या है सच्चाई

Bhopal News:  मौजूद लोगों के मुताबिक क्लब में रात देर तक पार्टी चल रही थी। इसी दौरान महिला गेस्ट और महिला बाउंसर के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। बताया जा रहा है कि क्लब का संचालन एक बीजेपी नेता के नाम से जुड़ा हुआ है।

Read More : श्मशान में गधों से चलवाया हल, इंद्रदेव भी हुए खुश.. अब गुलाब जामुन से हुआ सम्मान, ग्रामीणों का ये अनोखा टोटका आया काम

Bhopal News:  भोपाल का नाइट कल्चर पिछले कुछ सालों में तेजी से बदला है लेकिन आए दिन हो रही मारपीट और विवादित घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं। इस घटना के बाद फिर एक बार क्लब कल्चर और देर रात तक चलने वाली पार्टियों पर बहस तेज हो गई है।

"Bhopal Club Fight" किस क्लब में हुई?

Bhopal Club Fight राजधानी के DB मॉल स्थित एक हाई-प्रोफाइल क्लब में देर रात हुई, जहां महिला बाउंसर और महिला गेस्ट के बीच जमकर मारपीट हुई।

"Bhopal Viral Video" में क्या दिख रहा है?

Bhopal Viral Video में दोनों महिलाएं एक-दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट करती हुई दिख रही हैं, जिसे क्लब में मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड किया।

क्या "Bhopal BJP Club Link" की पुष्टि हुई है?

Bhopal BJP Club Link को लेकर चर्चा है कि क्लब का संचालन किसी बीजेपी नेता के नाम से जुड़ा है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

"Bhopal Club Culture News" क्यों सुर्खियों में है?

Bhopal Club Culture News इसलिए चर्चा में है क्योंकि राजधानी में नाइट क्लब और देर रात पार्टियों के दौरान विवाद और हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं।

क्या "Bhopal Club Security Concern" पर कोई कार्रवाई हुई है?

Bhopal Club Security Concern को लेकर सवाल उठे हैं, लेकिन पुलिस या प्रशासन की तरफ से अब तक कोई स्पष्ट कार्रवाई की सूचना नहीं आई है।