Bhopal News/Image Source: IBC24
भोपाल: Bhopal News: राजधानी के डीबी मॉल स्थित एक हाई-प्रोफाइल क्लब में देर रात महिला बाउंसर और एक महिला गेस्ट के बीच जमकर मारपीट हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दोनों महिलाएं एक-दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट करती हुई नजर आ रही हैं।
Read More : OMG! बन गया कुत्ते का आधार कार्ड! लिखा है ‘मेरा आधार मेरी पहचान’, नाम टोमी… जानें क्या है सच्चाई
Bhopal News: मौजूद लोगों के मुताबिक क्लब में रात देर तक पार्टी चल रही थी। इसी दौरान महिला गेस्ट और महिला बाउंसर के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। बताया जा रहा है कि क्लब का संचालन एक बीजेपी नेता के नाम से जुड़ा हुआ है।
▶️ #DBMall के क्लब में हुई महिला बाउंसर और महिला गेस्ट के बीच झड़प
▶️ मारपीट का Video Viral#MadhyaPradesh #Bhopal #MPNews #Fight @CP_Bhopal pic.twitter.com/Dr5aHFfzLX
— IBC24 News (@IBC24News) September 1, 2025
Bhopal News: भोपाल का नाइट कल्चर पिछले कुछ सालों में तेजी से बदला है लेकिन आए दिन हो रही मारपीट और विवादित घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं। इस घटना के बाद फिर एक बार क्लब कल्चर और देर रात तक चलने वाली पार्टियों पर बहस तेज हो गई है।