Bhopal Slaughterhouse Update/Image Source: IBC24
भोपाल: Bhopal Slaughterhouse Update: जिंसी स्लाटर हाउस में कटे मांस में गौवंश का मांस मिलने के मामले में गठित SIT टीम ने एक बार फिर स्लाटर हाउस का मुआयना किया। इस दौरान SIT मुख्य आरोपी असलम चमड़ा को लेकर स्लाटर हाउस पहुंची और करीब तीन घंटे तक वहां मांस लाने, काटने और पैक करने वाले सभी एरिया की जांच की।
Bhopal Slaughterhouse Update: असलम चमड़ा पुलिस रिमांड पर हैं और उनके रिमांड के दौरान स्लाटर हाउस के सील गेट खोले गए। SIT ने स्लाटरिंग मशीनों, एरिया और संबंधित दस्तावेज़, रिकॉर्ड, सप्लायर व खरीदारों के रजिस्टर की भी जांच की। इसके साथ ही असलम चमड़ा से स्लाटर हाउस के अंदर पूछताछ की गई। जांच पूरी होने के बाद स्लाटर हाउस को फिर से सील कर दिया गया। वहीं, असलम चमड़ा और कंटेनर ड्राइवर शोएब की पुलिस रिमांड आज समाप्त हो रही है।
Bhopal Slaughterhouse Update: बता दें कि बीतें दिनों राजधानी के स्लॉटर हाउस में बीतें दिनों 26 टन गौमांस मिला था। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें न्यायालय में पेश करके जेल भेजा गया है। वहीं अब पुलिस जांच की दिशा में और कदम बढ़ाते हुए एसआईटी गठित की है। पुलिस का मानना है कि जांच के दौरान यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि गौमांस कहां से लाया गया था? गाय कब से काटे जा रहे थे और गौवंश काटने का यह कार्य कब से चल रहा था? जांच के बाद इस मामले में अभी और भी आरोपियों के नाम सामने आ सकते हैं, जिनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। है। पुलिस ने साफ किया है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।