PC Sharma on Defection of Congress Leaders

MP Political News: “कांग्रेस नेताओं को डरा धमकाकर जॉइन करा रही है भाजपा” पूर्व मंत्री ने लगाया बड़ा आरोप

PC Sharma on Defection of Congress Leaders कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर पूर्व मंत्री PC शर्मा का बड़ा बयान

Edited By :   |  

Reported By: Naveen Singh

Modified Date:  February 4, 2024 / 04:03 PM IST, Published Date : February 4, 2024/3:44 pm IST

PC Sharma on Defection of Congress Leaders: भोपाल/नवीन सिंह। लोकसभा चुनाव से पहले दल बदल का दौर जारी है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कई नेता बीजेपी ज्वाइन कर रहें है। इसी कड़ी में कांग्रेस को आज फिर झटका लगा है। कांग्रेस के एक और प्रवक्ता ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव ने पार्टी से निकाले जाने के बाद बीजेपी ज्वाइन कर ली है।

PC Sharma on Defection of Congress Leaders: वहीं केंद्रिय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी की तस्वीरें वायरल होने के बाद खबर मिल रही है कि शारदा सोलंकी भी बीजेपी में शामिल हो सकती हैं।

PC Sharma on Defection of Congress Leaders: उधर, कांग्रेस में मची भगदड़ पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि बीजेपी डरा धमकाकर कांग्रेस नेताओं को बीजेपी में शामिल करवा रही है। क्योंकि मुरैना की महापौर पर फर्जी जाती प्रमाण पत्र के जरिए आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ने की शिकायत हुई है।

PC Sharma on Defection of Congress Leaders: वहीं अजय यादव के बीजेपी ज्वाइन करने पर पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने की वजह से उन्हें पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। लिहाजा उनके पास बीजेपी में शामिल होने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं था।

ये भी पढ़ें- Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए इस सीट के लिए 6 उम्मीदवारों ने ठोकी दावेदारी, जानें किस-किसने भेजा बायो डेटा

ये भी पढ़ें- Advani Awarded Bharat Ratna: “देशभर में साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने में आडवाणी की बड़ी भूमिका रही!” जानें किसने लगाया ये बड़ा आरोप

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp