Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए इस सीट के लिए 6 उम्मीदवारों ने ठोकी दावेदारी, जानें किस-किसने भेजा बायो डेटा

These Congress Leaders Staked Claim for Bhopal Seat भोपाल लोकसभा सीट के लिए 6 कांग्रेस नेताओं ने ठोकी दावेदारी

  • Reported By: Naveen Singh

    ,
  •  
  • Publish Date - February 4, 2024 / 03:23 PM IST,
    Updated On - February 4, 2024 / 04:04 PM IST

These Congress Leaders Staked Claim for Bhopal Seat: भोपाल/नवीन सिंह। मध्य प्रदेश में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त के बाद पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज़ कर दी हैं। भले बड़े नेताओं ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया हो लेकिन युवा नेताओं ने पार्टी आलाकमान के सामने तगड़ी दावेदारी जताई है। विधानसभा चुनाव के बाद युवाओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी ने बाकि के युवाओं के मन में आस जगा दी है कि पार्टी का फोकस अब युवाओं पर है।

These Congress Leaders Staked Claim for Bhopal Seat: इसी कड़ी में एमपी कांग्रेस के 29 सीटों के लोकसभा कोर्डिनेटर्स को अब तक पौने दो सौ से ज्यादा दावेदारों ने अपने बायो डेटा दिये हैं। इसमे भोपाल से अब तक 6 नेताओं ने दावेदारी की है। जिनमें 4 दावेदार 40 साल से कम उम्र के हैं। भोपाल लोकसभा के लिए अब तक साध्वी ऋचा, जितेंद्र सिंह, श्याम सुंदर श्रीवास्तव,मोनू सक्सेना, मनोज शुक्ला, मुकेश नायक ने टिकट के लिए दावेदारी की है।

These Congress Leaders Staked Claim for Bhopal Seat: हाल में ही हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भी तय हुआ है कि 50 फीसदी सीटों पर युवा नेताओं को टिकट दिया जाएगा तो वहीं 50 फीसदी सीटों पर वरिष्ठ नेताओं को लड़ाया जाएगा। साफ है कांग्रेस बड़ी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में जाने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का दावा है कि कांग्रेस 29 में से तकरीबन 12 सीटें जीत रही है। उधर बीजेपी कांग्रेस के इस दावे पर चुटकी ले रही है।

ये भी पढ़ें- Advani Awarded Bharat Ratna: “देशभर में साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने में आडवाणी की बड़ी भूमिका रही!” जानें किसने लगाया ये बड़ा आरोप

ये भी पढ़ें- MP Politics News: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, नहीं थम रहा दलबदल का सिलसिला

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp