Electoral Bond Latest News: ‘जिन्हें रेलवे, एयरपोर्ट, सड़क और सेटेलाइट तक सौंप दिया, उनसे BJP ने एक रुपये भी चंदा नहीं लिया’.. जानें कौन पूछ रहा सवाल..
BJP ko Kitna Donation mila
भोपाल: देश में एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं तो दूसरी तरफ सियासत ने एक नया रुख भी अख्तियार आकर लिया हैं। फिलहाल देश के भीतर पक्ष और विपक्ष के बीच जो सबसे बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है वह हैं इलेक्टोरल बॉन्ड का। (BJP ko Kitna Donation mila) जी हाँ, बैंको की तरफ से सुप्रीम कोर्ट को सौंपी गई जानकारी का हवाला देकर कांग्रेस सत्ताधारी भाजपा पर तीखे तंज कस रही हैं, हमले कर रही हैं। कांग्रेस इन बॉन्ड्स को सीधे तौर पर चुनावी चंदा बता रही हैं। कांग्रेस का दावा हैं कि भाजपा की सरकार ने उन कंपनियों से भी पैसे लिए जिन कंपनियों पर ईडी, सीबीआई के छापे पड़े। इससे साफ़ हैं कि चुनावी चंदे के लिए सरकार ने सरकारी जाँच एजेंसियों का दुरूपयोग किया।
Electoral Bond Latest News
बहरहाल इन सबसे अलग एमपी कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख जीतू पटवारी ने एक नया सवाल पूछा हैं जो कि इसी इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा हुआ हैं। जीतू पटवारी ने पूछा हैं कि कोरोनाकाल में देश और दुनिया के लिए वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट से भी भाजपा ने इलेक्टोरल बॉन्ड के तौर पर 50 करोड़ रुपये लिए लेकिन इनमें उन दो कारोबारी घरानों के नाम नहीं हैं जिन्हे भाजपा ने कथित तौर पर सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाया हैं। (BJP ko Kitna Donation mila) संभवतः जीतू पटवारी का निशाना अडानी समूह और अम्बानी ग्रुप की तरफ था। सुनिए क्या कहा हैं पीसीसी प्रमुख ने।
इलेक्टोरल बॉन्ड में रूप में BJP सरकार ने कोरोना वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से 50 करोड़ तो कई कम्पनियों को ED, IT द्वारा डराकर हजारों करोड़ वसूले हैं।
लेकिन इस लिस्ट में उन दो घरानों में नाम क्यों ग़ायब है जिन्हें सरकार ने ट्रेन, प्लेन, स्टेशन सहित सब कुछ सौंप… pic.twitter.com/vRXwZ5RBWe
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) March 18, 2024
किसे मिली कितनी राशि
चुनाव आयोग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार-
- भाजपा ने कुल 6,986.5 करोड़ रुपये के चुनावी बॉण्ड भुनाए। इसमें पार्टी को 2019-20 में सबसे ज्यादा 2,555 करोड़ रुपये मिले।
- कांग्रेस पार्टी ने चुनावी बॉण्ड के जरिए कुल 1,334.35 करोड़ रुपये भुनाए।
- बीजद (BJD) ने 944.5 करोड़ रुपये,
- वाईएसआर कांग्रेस (YSRCP) ने 442.8 करोड़ रुपये,
- तेदेपा (TDP) ने 181.35 करोड़ रुपये के चुनावी बॉण्ड भुनाए
- चुनावी बॉण्ड के माध्यम से तृणमूल कांग्रेस को 1,397 करोड़ रुपये मिले
- BRS ने 1,322 करोड़ रुपये के चुनावी बॉण्ड भुनाए
- सपा को चुनावी बॉण्ड के जरिए 14.05 करोड़ रुपये
- अकाली दल को 7.26 करोड़ रुपये
- अन्नाद्रमुक को 6.05 करोड़ रुपये
- नेशनल कॉन्फ्रेंस को 50 लाख रुपये मिले
- शिवसेना को 60.4 करोड़ रुपये मिले
- राजद को 56 करोड़ रुपये मिले
- अन्नाद्रमुक को 6.05 करोड़ रुपये मिले
मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने कहा है कि उसे चुनावी बांड के जरिए कोई चंदा नहीं मिला है। इसके साथ ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) या सीपीआई (एम) ने कहा कि उसे भी चुनावी बांड के माध्यम से चंदा नहीं मिला।

Facebook



