Home » Madhya Pradesh » Boyfriend harassed by girlfriend's demand commits suicide, The case of Anand Nagar in Bhopal
Bhopal Suicide News: ‘गर्लफ्रेंड करती थी महंगे iPhone की डिमांड’.. प्रताड़ित बॉयफ्रेंड ने लगा ली फांसी!.. बेटे की मौत पर पिता का सनसनीखेज दावा
भोपाल में ही एक अन्य दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक पिता और उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, बेटी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी, जबकि पिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
भोपाल में आत्महत्याओं का सिलसिला जारी, 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर दी जान
गर्लफ्रेंड की बढ़ती डिमांड बनी युवक की मौत की वजह? आईफोन के लिए था तनाव में
गोविंदपुर में पिता-बेटी की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी दिल दहला देने वाली बातें
Boyfriend harassed by girlfriend’s demand commits suicide: भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला एक 18 वर्षीय युवक की मौत से जुड़ा है, जिसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। यह पूरी घटना आनंद नगर इलाके की बताई जा रही है।
पुलिस ने जब मृतक के पिता से जानकारी ली तो उन्होंने चौंकाने वाले खुलासे किए। मृतक के पिता के मुताबिक, उनके बेटे की गर्लफ्रेंड उससे महंगा आईफोन खरीदने की मांग कर रही थी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा पहले भी अपनी गर्लफ्रेंड को कई महंगे गिफ्ट दे चुका था। पिता का कहना है कि गर्लफ्रेंड की लगातार बढ़ती डिमांड के कारण उनका बेटा मानसिक रूप से परेशान था और इसी तनाव के चलते उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
बेटी और पिता ने भी की आत्महत्या
Boyfriend harassed by girlfriend’s demand commits suicide: भोपाल में ही एक अन्य दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक पिता और उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, बेटी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी, जबकि पिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना के समय घर में केवल पिता और बेटी ही मौजूद थे। यह मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने आत्महत्या की वजहों का जिक्र किया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
1. भोपाल में आत्महत्या के मामले क्यों बढ़ रहे हैं?
भोपाल में बढ़ते आत्महत्या के मामलों के पीछे मानसिक तनाव, पारिवारिक समस्याएं, आर्थिक दबाव और सामाजिक कारण प्रमुख रूप से जिम्मेदार हैं।
2. क्या पुलिस को आत्महत्या के मामलों में सुसाइड नोट मिला?
हां, गोविंदपुर थाना क्षेत्र में पिता-बेटी की आत्महत्या के मामले में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आत्महत्या की वजहों का जिक्र किया गया है।
3. क्या मृतक युवक की आत्महत्या के पीछे प्रेम संबंध कारण था?
मृतक के पिता के अनुसार, युवक की गर्लफ्रेंड द्वारा महंगा आईफोन खरीदने की मांग किए जाने से वह मानसिक तनाव में था, जिससे वह आत्महत्या करने को मजबूर हुआ।
4. आत्महत्या के मामलों की जांच में पुलिस क्या कदम उठा रही है?
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोनों मामलों की विस्तृत जांच जारी है। साथ ही, सुसाइड नोट और पारिवारिक बयान के आधार पर गहराई से छानबीन की जा रही है।
5. क्या आत्महत्या की रोकथाम के लिए कोई हेल्पलाइन नंबर है?
हां, भारत में आत्महत्या रोकथाम के लिए कई हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध हैं, जैसे वंदे मातरम् फाउंडेशन (1860 266 2345) और स्नेही (91-22-2771 7422), जहां मानसिक तनाव से जूझ रहे लोग मदद ले सकते हैं।