‘न खाता ना बही जो कमलनाथ कहे वही सही’ गृहमंत्री ने साधा निशाना, सोशल मीडिया पर वायरल शपथ लेने वाला वीडियो
Narottam mishra on kamalnath sapath कमलनाथ को लेकर गृहमंत्री का बयान, छिंदवाड़ा का वीडियो देखा'पापा जी चीफ मिनिस्टर, बेटा जी सांसद तय हो गया'
Narottam mishra on kamalnath sapath
Narottam mishra on kamalnath sapath: भोपाल। मीडिया से मुखातिब हुआ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ पर जमकर हमला बोला है। दरअसल छिंदवाड़ा का एक वीडियो वायरलहो रहा है जिसमें एक कार्यक्रम में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई गाई है। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और नकुलनाथ की चुटकी ली है।
Narottam mishra on kamalnath sapath: नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि छिंदवाड़ा में पिता पुत्र के लिये कसमें खाने का वीडियो देखा। ‘पापा जी चीफ मिनिस्टर, बेटा जी सांसद तय हो गया।’ ‘न खाता ना बही जो कमलनाथ कहे वही सही।’ पीसीसी की गद्दी पर उद्योगपति क्या बैठा, डेमोक्रेसी का कबाड़ा हो गया। इन्हें संसदीय दल-विधायक दल के बैठक की जरुरत नहीं है ये खुद ही फैसला कर लेते है।
Narottam mishra on kamalnath sapath: गौरतलब है कि बीते दिन छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेसियों को अजीबोगरीब शपथ दिलाई गई। कार्यकर्ताओं को हाथ खड़े कर कमलनाथ को मुख्यमंत्री और नकुल नाथ को सांसद बनाने के लिए शपथ दिलाई गई है। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ मौजूद थे।

Facebook



