भोपाल: Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की रहने वाली एक तीन साल के मासूम का राजस्थान में अपहरण हो गया। बच्चा अपनी दादी, मां और परिवार के अन्य लोगों के लाथ खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए गई हुई थी। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात व्यक्ति बच्चे को गोद में उठाकर खिलाने के बहाने अपने साथ लेकर फरार हो गया। बहरहाल शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने CCTV की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है।
Bhopal News: मिली जानकारी के अनुसार पुष्पा नगर इलाके के रहने वाले अजय कुमार जाटव का परिवार खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए सीकर गया हुआ था। अपहत मासूम की मां और दादी को जयपुर स्टेशन पर एक अनजान युवक से मिला, जिसने खुद को भी खाटू श्याम दर्शनार्थी बताया। उसने बच्चे को गोद में उठाकर खिलाने के बहाने अपने साथ लेकर फरार हो गया।
इधर बच्चे के पिता अजय कुमार जाटव अपने इकलौते बेटे के अपहरण की सूचना के बाद रविवार सुबह खाटूश्याम पहुंचे हैं। पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है। हालांकि, बच्चे का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है।