CM Mohan Yadav Today Program: आज इन जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम यादव , जनसभा को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे रोड शो
CM Mohan Yadav Today Program: आज इन जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम यादव , जनसभा को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे रोड शो
Modi Oath Ceremony Update News
भोपाल। CM Mohan Yadav Today Program: लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट तेज है। वहीं बीते दिनों लोकसभा के पहले और दूसरे चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं। वहीं अब तीसरे चरण के मतदान को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस बीच आज सीएम मोहन यादव मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
CM Mohan Yadav Today Program: बता दें कि, आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बैतूल, देवास, राजगढ़ और भोपाल में चुनाव प्रचार करेंगे। इसके साथ ही वे सुबह 11.15 बजे बैतूल लोकसभा के घोड़ाडोंगरी विधानसभा के मलाजपुर में और दोपहर 12 बजे देवास लोकसभा के पोलायकला में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं दोपहर 2 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक स्व. शालिग्राम जी तोमर के निवास पर परिजनों से भेंट करेंगे। सीएम यादव दोपहर 2.45 बजे राजगढ लोकसभा के सुसनेर में जनसभा को संबोधित करेंगे और दोपहर 3.45 बजे नलखेड़ा में मां बगलामुखी के दर्शन पूजन करने के बाद शाम 7 बजे भोपाल लोकसभा के कोलार में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रोड़ शो करेंगे।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



