CM Mohan Yadav Today Schedule: आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम डॉ. मोहन यादव, ग्लोबल टेक्सटाइल समिट में करेंगे निवेशकों से सीधा संवाद, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

CM Mohan Yadav Today Schedule: आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम डॉ. मोहन यादव, ग्लोबल टेक्सटाइल समिट में करेंगे निवेशकों से सीधा संवाद, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

CM Mohan Yadav Today Schedule: आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम डॉ. मोहन यादव, ग्लोबल टेक्सटाइल समिट में करेंगे निवेशकों से सीधा संवाद, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

CM Mohan Yadav Today Schedule/Image Source: IBC24

Modified Date: July 31, 2025 / 07:20 am IST
Published Date: July 31, 2025 7:20 am IST
HIGHLIGHTS
  • वैश्विक मंच पर मप्र की टेक्सटाइल ताकत,
  • BSL समिट में CM डॉ. यादव करेंगे निवेश आमंत्रण,
  • ग्लोबल ब्रांड्स से वन-टू-वन मुलाकात

भोपाल: Bhopal News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे जहां वे बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट-2025 में सहभागिता करेंगे। यह दो दिवसीय समिट भारत मंडपम में आयोजित हो रही है और इसका उद्देश्य भारत को विशेषकर मध्यप्रदेश को वैश्विक टेक्सटाइल और अपैरल उद्योग में प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करना है।

Read More : राजधानी के होटल में दम घुटने से सीए की मौत, आत्महत्या के लिए ऑनलाइन खरीदा था हीलियम सिलेंडर, सुसाइड नोट पढ़कर सब हैरान

CM Mohan Yadav Today Schedule:  मुख्यमंत्री मोहन यादव इस समिट में दुनिया भर से आए वैश्विक निवेशकों और प्रमुख टेक्सटाइल ब्रांड्स के प्रतिनिधियों के साथ राउंडटेबल चर्चा करेंगे। इस दौरान वे मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों की जानकारी देंगे और राज्य को टेक्सटाइल उद्योग के लिए आदर्श गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करेंगे। इस समिट में वॉलमार्ट, एच एंड एम, ली एंड फंग, वाइल्डक्राफ्ट, ब्लैकबेरी जैसी प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री उनके साथ वन-टू-वन बैठकों में भी शामिल होंगे ताकि औद्योगिक साझेदारियों को और मजबूती दी जा सके।

 ⁠

Read More : आज इन राशि वालों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत.. नए कार्यों में अपनों का मिलेगा सहयोग, आज इन राशियों की चमकेगी किस्मत

CM Mohan Yadav Today Schedule:  CM मोहन यादव समिट के दौरान भारत मंडपम में स्थापित मध्यप्रदेश राज्य पवेलियन का भी भ्रमण करेंगे, जहां राज्य की औद्योगिक क्षमताओं और निवेश संभावनाओं को प्रस्तुत किया गया है। कार्यक्रम के दौरान बीएसएल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2025 का भी आयोजन होगा जिसमें उत्कृष्ट योगदान देने वाली कंपनियों और उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।