CM Mohan Yadav Tour: सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन जिलों के दौरे पर, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन जिलों के दौरे पर...CM Mohan Yadav Tour: CM Dr. Mohan Yadav on tour of these districts today

State Level Nishad Raj Conference | Image source: MP DPR

HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम,
  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 का भव्य कार्यक्रम में होंगे शामिल,
  • 500 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में भी होंगे शमिल,

भोपाल : ​​​​​​CM Mohan Yadav Tour: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिनमें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह, सामूहिक विवाह सम्मेलन, खेल पुरस्कार वितरण और विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण शामिल हैं।

Read More : Women’s Day Railway Gift: वाह क्या बात… महिला दिवस पर रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, महिलाएं संभालेंगी इस पूरी विशेष ट्रेन की कमान

CM Mohan Yadav Tour: मुख्यमंत्री आज सुबह 11:00 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर भोपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 का भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों को राशि का सिंगल क्लिक से हस्तांतरण करेंगे। स्व सहायता समूह सम्मेलन में शामिल होकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं को अनुदान राशि का वितरण। गैर पीएम उज्ज्वला योजना श्रेणी की लाड़ली बहना हितग्राहियों को भी अनुदान राशि का वितरण। दोपहर 1:15 बजे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में 500 जोड़ों का विवाह संपन्न होगा।

Read More : Aaj Ka Rashifal: बरसेगी शनिदेव की कृपा, आर्थिक तंगी से मिलेगी निजात, जानिए आज का राशिफल

CM Mohan Yadav Tour: दोपहर 2:25 बजे मुख्यमंत्री शारदा विहार आवासीय विद्यालय का दौरा करेंगे और वहां के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। शाम 4:15 बजे पंख खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2025 एवं अंडर-19 खेल प्रतिभाओं का सम्मान समारोह में मध्यप्रदेश के उभरते अंडर-19 स्पोर्ट्स खिलाड़ियों का सम्मान। पंख खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2025 का वितरण। नर्मदापुरम में सहेली गांव का दौरा कर मुख्यमंत्री विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।

"मुख्यमंत्री मोहन यादव आज किन कार्यक्रमों में शामिल होंगे?"

मुख्यमंत्री अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह, लाड़ली बहना योजना के तहत राशि वितरण, सामूहिक विवाह सम्मेलन, शारदा विहार विद्यालय दौरा और पंख खेल पुरस्कार वितरण सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

"लाड़ली बहना योजना का लाभ किसे मिलेगा?"

इस योजना के तहत गैर पीएम उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाएं और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता अनुदान राशि प्राप्त करेंगे।

"मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कितने जोड़ों का विवाह होगा?"

मुख्यमंत्री 500 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे।

"पंख खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2025 का आयोजन कहां होगा?"

यह समारोह भोपाल में शाम 4:15 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें अंडर-19 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

"मुख्यमंत्री नर्मदापुरम में कौन-कौन से कार्य करेंगे?"

मुख्यमंत्री सहेली गांव में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।