Publish Date - May 8, 2025 / 08:38 AM IST,
Updated On - May 8, 2025 / 08:38 AM IST
CM Mohan Yadav Tour | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज का कार्यक्रम,
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज व्यस्त दौरा,
सामूहिक विवाह से लेकर सुशासन बैठक में शामिल होंगे,
भोपाल: CM Mohan Yadav Tour: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज का दिन कई महत्वपूर्ण बैठकों और स्थानीय आयोजनों में सहभागिता के साथ व्यस्त रहने वाला है। उनके कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास से होगी, जहां वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सागर जिले के रजाखेड़ी बजरिया में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे।
CM Mohan Yadav Tour: इसके बाद मुख्यमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान पहुंचेंगे जहां सुशासन और विकास से जुड़े विषयों पर बैक-टू-बैक बैठकें आयोजित की जाएंगी। सुबह 11:30 बजे वे नीति आयोग की प्रस्तावित बैठक की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे। दोपहर 1:30 बजे आगामी कार्य योजनाओं और विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को लेकर भी एक अहम बैठक होगी जिसमें विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।
CM Mohan Yadav Tour: शाम 6 बजे मुख्यमंत्री वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में आयोजित एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे जो पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय सहभागिता को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित होगा। दिन का समापन मुख्यमंत्री डॉ. यादव रात 8 बजे होटल कैलाश रेसिडेंसी, पटेल नगर में आयोजित एक अन्य स्थानीय कार्यक्रम में सहभागिता के साथ करेंगे।
"मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज का कार्यक्रम" की शुरुआत कहाँ से हुई?
"मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज का कार्यक्रम" सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास से शुरू हुआ, जहाँ उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लिया।
"मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज का कार्यक्रम" में कौन-कौन सी बैठकें शामिल थीं?
आज के कार्यक्रम में नीति आयोग की बैठक की तैयारी, विकास योजनाओं की समीक्षा और सुशासन पर आधारित बैठकें शामिल थीं।
"मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज का कार्यक्रम" में वे किन जिलों से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल हुए?
मुख्यमंत्री सागर जिले के रजाखेड़ी बजरिया में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन से वर्चुअल रूप से जुड़े।
मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज का कार्यक्रम" में वन विहार कार्यक्रम का उद्देश्य क्या था?
वन विहार का कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
क्या "मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज का कार्यक्रम" में कोई सांस्कृतिक या सामाजिक आयोजन भी शामिल था?
हाँ, सामूहिक विवाह सम्मेलन और वन विहार जैसे कार्यक्रम सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व रखते हैं।