किसानों के लिए खुशखबरी! किसानों के हित में सरकार का बड़ा फैसला, बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की तारीख
Gehu kharidi ki registration date badhi सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, किसानों को मिलेगा लाभ, बढ़ाई जाएगी कर्ज वसूली की तारीख
Fraud in Wheat Purchase
Gehu kharidi ki registration date badhi: भोपाल। बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा रखी है। हालांकि सरकार ने खराब हुई फसल को लेकर सर्वे को लेकर निर्देश दे दिए है सर्वे पूरा होने के बाद सरकार किसानों के नुकसान का भुगतान करेगी। इसी कड़ी में सरकार ने बेमौसम बारिश पर किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है।
Gehu kharidi ki registration date badhi: दरअसल, शिवराज सरकार ने गेहूं खरीदी को लेकर रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ा दी है। बता दें समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ाया गया है। अब किसान समर्थन मूल्य के लिए 24 मार्च तक पंजीयन करा सकेंगे। सीएम शिवराज ने तारीख बढ़ाने का ऐलान किया था।
ये भी पढ़ें- भोपाल नगर निगम का बजट हुआ पेश, 25 साल बाद मिलने जा रही विंड प्लांट की सौगात
ये भी पढ़ें- “आजादी के बाद से भारत हिंदू राष्ट्र ही है, मुस्लिमों के पूर्वज भी हिंदू ही थे” बीजेपी नेता का विवादित बयान

Facebook



