CM shivraj Meeting: सीएम शिवराज ने बुलाई बड़ी बैठक, कानून व्यवस्था को लेकर दिए अहम निर्देश
CM Shivraj Meeting सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुबह 10 बजे सीएम हाउस कार्यालय में बड़ी बैठक बुलाई, जिसमें कानून व्यवस्था के लेकर निर्देश दिए।
CM Shivraj Review Meeting On Fertilizer Distribution
CM Shivraj Meeting: भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह 10 बजे सीएम हाउस कार्यालय बड़ी बैठक बुलाई। इस बैठक में सीएस, डीजीपी सहित अपर मुख्य सचिव, विभागों के प्रमुख सचिव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित हुए। वहीं सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी संभागों के कमिश्नर आईजी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से माध्यम से जुड़े। बैठक में सीएम शिवराज ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर चर्चा कर अहम निर्देश दिए।
कानून व्यवस्था को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश देते हुए कहा की कानून व्यवस्था को बनाए रखना हमारी ड्यूटी है। इसलिए कानून व्यवस्था बनाए रखें। हमारी अपनी चुस्ती-फुर्ती और सावधानी में कोई कमी न आए। मेरी भी यही ड्यूटी है। सीएम शिवराज ने डीजीपी को निर्देश दिए कि आप भी समीक्षा करते रहे कि तीज त्योहार में कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे। सीएम ने निर्देश दिए कि एसपी-कलेक्टर शांति समिति की बैठक कर आवश्यक निर्णय लें और शांति सुरक्षा का माहौल बनाएं।

Facebook



