Shivraj Cabinet Meeting Live Updates
CM shivraj on kamalnath: भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारियां तेज हो गई है। चुनावी मैदान में कूदने वाली पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। इसी बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। जनता को लुभाने के लिए पार्टी के नेता नए-नए बयान भी दे रहे है। तो वहीं वोट बैंक को लेकर भी अब सियसत जारी हो गई है। हाल ही में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कलेक्टरों को पत्र लिखा है जिसे लेकर सीएम शिवराज ने चुटकी ली है।
CM shivraj on kamalnath: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के आरोपों और कलेक्टरों को लिखे पत्र को लकेर कहा कि कमलनाथ की ट्विटर की चिड़िया सुबह से उड़ जाती है। समझ नहीं आता कमलनाथ को क्या हो गया है। कमलनाथ की कांग्रेस में कोई सुन नहीं रहा है। इसलिए कलेक्टर और SP को पत्र लिखे जा रहे है। इसी बीच सीएम ने शायराना अंदाज में कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कागज कलम दवात ला लिख दूं तेरे नाम करूं।
CM shivraj on kamalnath: गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखा है। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) को पत्र में लिखा कि बीजेपी विरोधी वोटर्स को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। साथ ही मतदान केंद्रों को संवेजनशील बनाने की बात कही। साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि कलेक्टर भाजपा नेताओं के दबाव में काम कर रहे है। जिसे लेकर कांग्रेस नियम विरुद्ध कार्य करने मुकदमा दायर करेगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें