CM शिवराज ने विश्व पर्यावरण दिवस पर लिया नया संकल्प, प्रदेशवासियों से भी की ये अपील
cm shivraj singh chauhan : मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विश्व पर्यावरण दिवस पर आज एक नया संकल्प लिया।
Shivraj cabinet meeting
cm shivraj singh chauhan : भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विश्व पर्यावरण दिवस पर आज एक नया संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि आज से हर दिन एक नहीं तीन पौधे लगाएंगे। अब तक रोजाना एक पौधा लगाता था। वहीं विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम ने बिजली बचाने के लिए लोगों से अपील की।
Read more : अजय सिंह बिष्ट से कैसे बने योगी आदित्यनाथ ? जानिए एक संन्यासी से दोबारा CM बनने तक का सफर
सीएम शिवराज ने अपने सीएम हाउस का वाकया बताते हुए कहा कि मैं और मेरा परिवार सीएम हाउस में भी अनावश्यक बिजली नहीं जलाते हैं। मैं बाथरूम में भी कम लाइट जलाता हूं। रात को खुद लाइट बंद करके सोता हूं। सीएम हाउस में हमारा झगड़ा भी इसी बात पर होता है कि फालतू बिजली क्यों जल रही है। सीएम ने अनावश्यक एसी, कूलर भी न चलाने की अपील की। वहीं सरकारी दफ्तरों में 10 फीसदी ऊर्जा खपत कम करने के लिए निर्देश दिए।

Facebook



