CM Mohan Yadav On Congress: सीएम यादव ने कांग्रेस पर लगाए बाबा साहब के प्रति दुर्भावना के आरोप, कहा- उन्हें अपने अतीत के कृत्यों पर माफी मांगनी चाहिए
CM Mohan Yadav On Congress: सीएम यादव ने कांग्रेस पर लगाए बाबा साहब के प्रति दुर्भावना के आरोप, कहा- उन्हें अपने अतीत के कृत्यों पर माफी मांगनी चाहिए
MP Scooty Yojana l Image Credit: MPDPR
भोपाल। CM Mohan Yadav On Congress: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस द्वारा बाबा साहब अंबेडकर को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम और विरोध प्रदर्शन के विषय पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने हमेशा डॉ अंबेडकर के प्रति दुर्भावना के साथ काम किया। नेहरु सरकार में डॉ अंबेडकर हमेशा शोषित, वंचित, पीड़ित वर्ग की बात उठाते रहे। डॉ अंबेडकर ने स्वयं इस बात को कोड किया कि वे उद्योग और वित्त विभाग में काम चाहते थे लेकिन उन्हें ये विभाग नहीं दिये और जब कानून विभाग मिला भी तो उन्हें स्वतंत्रता के साथ काम नहीं करने दिया। इतना ही नहीं जब 1952 के चुनाव में कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री ने उन्हें हराने का प्रयास किया।
कांग्रेस ने केवल वोट बैंक के लिए अंबेडकर जी का इस्तेमाल किया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉ अंबेडकर को कांग्रेस नेताओं ने कई कष्ट दिये। इससे प्रताड़ित होकर जब डॉ अंबेडकर ने इस्तीफा दिया तो कांग्रेस को फर्क नहीं पड़ा। डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज कांग्रेस केवल वोट बैंक के लिए बाबा साहब के नाम का इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस नेताओं को अतीत में किये अपने कर्मों के लिए माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस ने नेहरु, गांधी परिवार के सदस्यों को जीवित रहते भारत दिया लेकिन अंबेडकर जी को नहीं
उन्होंने कहा कि नेहरु, गांधी परिवार के सदस्यों को जीवित रहते भारत रत्न मिल गया लेकिन डॉ अंबेडकर को गैर कांग्रेसी सरकार ने भारत रत्न दिया। इसी प्रकार सरदार वल्लभ भाई पटेल और अबुल कलाम आजाद को भी कई वर्षों बाद भारत रत्न मिल पाया। डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में सुंदरलाल पटवा सरकार ने डॉ अंबेडकर के जन्मस्थान को स्मारक बनाया इसके बाद हमारी पार्टी की सरकार ने ही डॉ अंबेडकर से संबंधित स्थानों को पंचतीर्थ का दर्जा दिया। डॉ अंबेडकर के शिक्षा को लेकर किये कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए हमारी सरकार ने उनके जन्मस्थान महू में उन्हीं के नाम पर विश्विविद्यालय की स्थापना की।
Read More: Tina Datta Photos: टीना दत्ता की सादगी ने लूटा फैंस का दिल, देखें खूबसूरत तस्वीरें
कभी भी अंबेडकर जी जुडे़ स्मारक नहीं बनाए
CM Mohan Yadav On Congress: डॉ. यादव ने कहा कि नेहरु गांधी परिवार के सदस्यों के नाम पर कई योजनाएं स्मारक बने लेकिन कांग्रेस ने कभी डॉ अंबेडकर से जुड़े स्मारक नहीं बनाए। कांग्रेस देश की जनता को बाबा साहब के नाम पर गुमराह कर रही है. बाबा साहब के नाम पर प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस नेताओं ने संसद में भाजपा सांसदों के साथ दुर्व्यवहार किया लेकिन घायल सांसदों से मिलने कोई कांग्रेस नेता नहीं पहुंचा। डॉ मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस को अपने कृत्यों के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

Facebook



