MP Weather Update: राजधानी में मौसम ने ली करवट, उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, आंधी तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश
MP Weather Update: राजधानी में मौसम ने ली करवट, उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, आंधी तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश
MP Weather Update/ Image Credit: IBC24 File
- राजधानी भोपाल समेत प्रदेश में बदला मौसम का मिज़ाज
- एक दो दिनों तक उमस भरी गर्मी की संभावनाएं
- 2 दिन के बाद आंधी तूफान के साथ बारिश के आसार
भोपास। MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। भोपाल में 15 दिन बाद तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अन्य शहरों में भी तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिसमें खजुराहो में 44.4 डिग्री, ग्वालियर में 44.3 डिग्री, नौगांव में 44.2 डिग्री, सीधी में 43.6 डिग्री और गुना में 43.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, 41 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। तो वहीं एक दो दिनों तक उमस भरी गर्मी की संभावनाएं है। इसी के साथ ही 2 दिन के बाद आंधी तूफान के साथ बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। अरब सागर में बन रहे चक्रवात के कारण मौसम का मिजाज बदलेगा।
MP Weather Update: वहीं अगले दो दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी, इसके बाद गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड और विंध्य में दो-तीन दिन लू का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को गर्मी से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है।

Facebook



