Colonel Sophia Qureshi Controversy: “सोफिया देश की बेटी, उन पर गर्व… अपमान बर्दाश्त नहीं”, कर्नल सोफिया पर दिए विवादित बयान पर बोले वीडी शर्मा

सोफिया देश की बेटी, उन पर गर्व... अपमान बर्दाश्त नहीं...Colonel Sophia Qureshi Controversy: "Sophia is the daughter of the country


Reported By: Harpreet Kaur,
Modified Date: May 14, 2025 / 01:12 pm IST
Published Date: May 14, 2025 1:01 pm IST

भोपाल: Colonel Sophia Qureshi Controversy: मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस मामले में अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया है।

Read More : Colonel Sophia Qureshi Controversy: कर्नल सोफिया पर विवादित बयान से घिरे मंत्री विजय शाह, भाजपा आलाकमान ने तलब कर मांगी सफाई

Colonel Sophia Qureshi Controversy: वीडी शर्मा ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व इस पूरे प्रकरण को गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ देख रहा है। जैसे ही यह मामला सामने आया तत्काल संज्ञान लिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की बेटियों को गौरव और सम्मान मिला है। कर्नल सोफिया कुरैशी इस देश की बेटी हैं और उनके पराक्रम को पूरा देश सलाम करता है। किसी को भी यह अधिकार नहीं कि वह इस तरह की टिप्पणी करे।

 ⁠

Read More : Martyr Ram Babu Singh: 6 महीने पहले हुई थी शादी, अब तिरंगे में लिपटकर लौटा बिहार का लाल… ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवान राम बाबू सिंह को अंतिम विदाई

Colonel Sophia Qureshi Controversy: उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया का सेना में योगदान पूरे देश के लिए गर्व की बात है और हम उनके साहस को सम्मान की दृष्टि से देखते हैं। इस मामले में भाजपा आलाकमान पहले ही मंत्री विजय शाह को तलब कर चुका है और प्रदेश संगठन से रिपोर्ट भी मंगवाई गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।