Reported By: Harpreet Kaur
,Colonel Sophia Qureshi Controversy | Image Source | IBC24
भोपाल: Colonel Sophia Qureshi Controversy: मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह एक बार फिर विवादों में हैं। इंदौर के महू स्थित रायकुंडा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए अमर्यादित बयान पर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने गंभीर रुख अपनाया है।
Colonel Sophia Qureshi Controversy: जानकारी के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस पूरे मामले पर मध्यप्रदेश संगठन से तत्काल रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट मिलते ही पार्टी आलाकमान ने नाराजगी जताई और मंत्री विजय शाह को भोपाल स्थित पार्टी कार्यालय में तलब किया गया। बताया जा रहा है कि जब प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने मंत्री शाह को मिलने बुलाया तो वे बिना किसी औपचारिकता के हवाई चप्पल में ही पार्टी कार्यालय पहुंच गए।
Colonel Sophia Qureshi Controversy: संगठन महामंत्री से चर्चा के दौरान विजय शाह ने अपने बयान पर खेद जताते हुए माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का आश्वासन दिया। इसके बाद विजय शाह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा से भी मिले और अपने बयान पर सफाई दी। पार्टी नेतृत्व ने मंत्री को स्पष्ट शब्दों में चेताया है कि सार्वजनिक जीवन में भाषा की मर्यादा बनाए रखना अनिवार्य है।
Read More : Illegal Residents Kawardha: कवर्धा में बिना दस्तावेज रह रहे 9 संदिग्ध गिरफ्तार, STF और पुलिस की संयुक्त दबिश
Colonel Sophia Qureshi Controversy: बयान से उपजे विवाद के बाद भाजपा ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश करते हुए छतरपुर के नौगाँव में पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह समेत पार्टी नेताओं की एक टीम को कर्नल सोफिया कुरैशी के परिजनों से मिलने भेजा। वहां भाजपा नेताओं ने परिवार से मुलाकात कर सोफिया को “देश की बेटी” बताया और उन्हें गौरव का प्रतीक कहा।