इंदौर में कांग्रेस का सिक्का ‘‘खोटा’’ निकला, अब ‘‘नोटा’’ की अपील कर रही पार्टी : भाजपा

इंदौर में कांग्रेस का सिक्का ‘‘खोटा’’ निकला, अब ‘‘नोटा’’ की अपील कर रही पार्टी : भाजपा

  •  
  • Publish Date - May 8, 2024 / 09:56 PM IST,
    Updated On - May 8, 2024 / 09:56 PM IST

इंदौर, आठ मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बुधवार को कहा कि इंदौर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी दौड़ से बाहर कांग्रेस द्वारा स्थानीय मतदाताओं से ‘नोटा’ के इस्तेमाल की अपील करना लोकतंत्र पर ‘आक्रमण’ है।

इंदौर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी अक्षय कांति बम पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए 29 अप्रैल को नामांकन वापस लेकर भाजपा में शामिल हो गए थे। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल थी।

अक्षय कांति बम के नाम वापस लेने के बाद कांग्रेस स्थानीय मतदाताओं से अपील कर रही है कि वे ‘भाजपा को सबक सिखाने के लिए’ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर ‘नोटा’ (उपरोक्त में से कोई नहीं) का बटन दबाएं।

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष शर्मा ने पार्टी के स्थानीय कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस द्वारा नोटा की वकालत करना लोकतंत्र पर ‘आक्रमण’ है। लोकतंत्र में जनता को नोटा का बटन दबाने के लिए दुष्प्रेरित करना अपराध है। कांग्रेस नेतृत्व लोकतंत्र को कमजोर करना चाहता है।’’

शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने इंदौर की जनता को धोखा दिया और उसे अपने उम्मीदवार के पालाबदल का ठीकरा भाजपा पर नहीं फोड़ना चाहिए।

उन्होंने कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी पर निशाना साधते हुए कहा,‘‘आपका प्रत्याशी नामांकन वापसी के अंतिम वक्त में स्वेच्छा से अपना पर्चा वापस लेता है। जनता मूर्ख नहीं है। आपका ‘सिक्का’ खोटा है और आप जनता से नोटा पर वोट डालने के लिए बोल रहे हैं। ऐसा थोड़े ही चलेगा।‘’

अपना नाम वापस लेकर कांग्रेस को इंदौर के चुनावी रण में प्रत्याशीविहीन करने वाले स्थानीय कारोबारी अक्षय कांति बम को भाजपा में शामिल किए जाने पर शर्मा ने जवाब दिया,‘‘हमारे यहां ‘प्यूरीफायर’ और ‘एक्स-रे’ मशीन लगी है। चिंता की कोई बात नहीं है।’’

उन्होंने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की ‘‘त्वचा के रंग’’ वाली कथित टिप्पणी को ‘‘देश की एकता और अखंडता पर हमला’’ करार दिया और पित्रोदा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

भाषा हर्ष जितेंद्र

जितेंद्र