MP News: भागीरथपुरा घटना को लेकर सीएम मोहन ने जताया दुख, पीड़ित परिवारों के लिए किए आर्थिक मदद का ऐलान

MP News: भागीरथपुरा घटना को लेकर सीएम मोहन ने जताया दुख, पीड़ित परिवारों के लिए किए आर्थिक मदद का ऐलान

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 11:05 PM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 11:05 PM IST

MP News / Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • CM मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की
  • मरीजों का इलाज सरकार के खर्च पर होगा, किसी भी कमी की अनुमति नहीं
  • प्रशासन सतत निगरानी और विस्तृत जांच में जुटा हुआ है

भोपाल: MP News मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि इंदौर शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र में हुई घटना बेहद दुखद है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपचाररत प्रभावितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

MP News परिवारों को दी जाएगी आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसके साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि मरीजों के इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। पेयजल के संक्रमित या दूषित होने के कारण नागरिकों का स्वास्थ्य बिगड़ने की स्थिति पर नजर रखने और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश यथा समय संबंधित अधिकारियों को दिए गए। भागीरथपुरा की घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रभावितों के समुचित और गुणवत्तापूर्ण इलाज के दिये निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घटना को गंभीरता से लेते हुए इंदौर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी प्रभावितों का समुचित, त्वरित और गुणवत्तापूर्ण उपचार सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा उपचार में कोई कमी न रहे

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि उपचार व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी न हो, इस संबंध में पूर्व में ही निर्देश दे दिए गए हैं। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पीड़ितों को आवश्यक दवाइयां, विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाएं और सभी जरूरी संसाधन तत्काल उपलब्ध करवाई जाएं, जिससे किसी भी मरीज को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

प्रशासन द्वारा सतत निगरानी

कलेक्टर इंदौर शिवम वर्मा ने बताया कि इंदौर जिला प्रशासन द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग को उपचार की नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी दिए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देशों के बाद इंदौर प्रशासन और स्वास्थ्य अमला पूरी तत्परता के साथ उपचार में जुटा हुआ है। घटना के कारण पता करने के लिए विस्तृत जांच करवाई जा रही है।

इन्हें भी पढ़े:-

भागीरथपुरा घटना में सरकार ने क्या सहायता घोषित की है?

मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

मरीजों का इलाज कौन करेगा?

सरकार इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी और विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराएगी।

क्या प्रशासन निगरानी कर रहा है?

हां, जिला प्रशासन सतत निगरानी रख रहा है और स्वास्थ्य विभाग नियमित समीक्षा कर रहा है।