कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को मिली जान से मारने की धमकी..
सोशल मीडिया पोस्ट मे लिखा मे कल मसूद को मार दूंगा..
समर्थकों ने शाहजहानाबाद थाने में FIR कराई दर्ज..
भोपाल: Congress MLA Arif Masood Got Threats: भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी गई जिसमें लिखा गया था, “मैं कल मसूद को मार दूंगा।”
Congress MLA Arif MasoodGot Threats: : बताया जा रहा है कि यह पोस्ट सचिन सूर्यवंशी नामक एक प्रोफाइल से डाली गई थी। पोस्ट में लिखा गया “देश हित में मारना पसंद है मुझे। जो नरसंहार हुआ है, उसके लिए देशद्रोहियों को मारूंगा जो सपोर्ट कर रहे हैं। हालांकि धमकी भरे संदेश में सिर्फ “मसूद” शब्द का उल्लेख किया गया था, लेकिन इसे लेकर विधायक आरिफ मसूद के समर्थकों ने शाहजहानाबाद थाने में मामला दर्ज कराया है।
Congress MLA Arif MasoodGot Threats: पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की जांच शुरू कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां भी सोशल मीडिया अकाउंट की जांच में जुट गई हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए आरिफ मसूद की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस सतर्क हो गई है।
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है, जो एक प्रोफाइल द्वारा दी गई थी जिसमें लिखा गया था, "मैं कल मसूद को मार दूंगा।"
कौन सा प्रोफाइल धमकी दे रहा था?
धमकी देने वाला प्रोफाइल 'सचिन सूर्यवंशी' नाम से था, जो सोशल मीडिया पर सक्रिय था।
क्या पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई की है?
हां, पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही विधायक की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस सतर्क हो गई है।
क्या विधायक को अभी तक कोई खतरा महसूस हो रहा है?
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि उन्हें कोई भी खतरा न हो।
क्या इस तरह की धमकियों का सोशल मीडिया पर कोई असर हो सकता है?
हां, सोशल मीडिया पर धमकी देना गंभीर अपराध है और इसे तुरंत पुलिस के पास रिपोर्ट किया जाना चाहिए, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।