‘दे दूंगा इस्तीफा’ कांग्रेस विधायक ने दी धमकी, जानिए क्यों भड़के हुए हैं माननीय
'दे दूंगा इस्तीफा' कांग्रेस विधायक ने दी धमकी, जानिए क्यों भड़के हुए हैं माननीय! Congress MLA Arif Masood says I Will Resign
Uttarkashi accident MP tourist's death
भोपाल: Congress MLA Arif Masood says I Will Resign हाजियों से ली जाने वाली राशि में बढ़ोतरी हुई है, जिसका भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पुरजोर तरीके से विरोध कर रहे हैं। उन्होने राशि कम करने की मांग की है, और ऐसा न होने पर इस्तीफा देने की बात कही है।
Congress MLA Arif Masood says I Will Resign भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने हाजियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि हाजियों का लगने वाला किराया कम होना चाहिए। ऐसा नहीं होता है तो में दो दिन तक देखूंगा और फिर मांग न मानने पर मध्यप्रदेश हज कमेटी से इस्तीफा दे दूंगा।
दरअसल भोपाल और इंदौर से हज जाने के लिए हाजियों से जो राशि ली जाती है, उसमें बढ़ोतरी से मसूद नाराज हैं। दो साल पहले भोपाल से जाने वाले यात्रियों की राशि में 15 हजार का अंतर बढ़कर 68 हजार हो गया है। जबकि इंदौर का 53 से 55 हजार।
मसूद का आरोप है कि हज कमेटी के अध्यक्ष कुट्टी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समस्या को लेकर दिलचस्पी नहीं ले रहे। उन्होने केंद्र सरकार पर भी आरोप लगाया है कि कर्नाटक चुनाव हैं, वहां सबसे कम हाजियों से पैसे लिए जा रहे हैं। ये बीजेपी का दोहरा चरित्र उजागर करता है।

Facebook



