Ragini Nayak Video Viral: ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले झूठ बोलने की ट्रेनिंग…’ वायरल हुआ कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक का वीडियो, भाजपा ने लिया आड़े हाथों
'प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले झूठ बोलने की ट्रेनिंग...' वायरल हुआ कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक का वीडियो! Ragini Nayak Video Viral
भोपाल: Ragini Nayak Video Viral प्रदेश में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर सत्ता पक्ष के नेता लगातार अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर जनता को साधने में जुटी है तो वहीं विपक्ष भी जीत के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है। वहीं, दूसरी ओर अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जोरों पर चल रहा है। इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक अपने साथ नेत्री को प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले मीडिया के सवालों का जवाब देने की ट्रेनिंग देते हुए नजर आ रही है।
Ragini Nayak Video Viral सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि रागिनी नायक बगल में बैठी महिला को गुरुमंत्र दे रही हैं कि कैसे उनके संबोधन के बाद उन्हें पत्रकारों के सवालों का सामना करना पड़ेगा। लंबे समय के अनुभव के आधार पर रागिनी यह तक बता रही हैं कि पत्रकार कौन-कौन से सवाल करेंगे और उनके जवाब क्या होने चाहिए।
क्रांतिकारी बहुत ही क्रांतिकारी !
भोपाल में पत्रकारवार्ता के पूर्व “झूठ बोलने की ट्रेनिंग”….
कांग्रेस की सोच,चरित्र और दोगलेपन को बयां करती कांग्रेस की प्रवक्ता की नौटंकी देखिए pic.twitter.com/mC5XAhXKO5
— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया 🇮🇳 (@gauravbhatiabjp) September 28, 2023
रागिनी कह रही हैं कि जब पत्रकार पूछें कि कांग्रेस ने राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए क्या किया तो इसका जवाब तो दिया ही जाए, भाजपा को घेरा भी जाए। वो अपनी साथी को ना सिर्फ कांग्रेस के बचाव का फॉर्मुला बता रही हैं बल्कि भाजपा को घेरने का भी प्लान समझा रही हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
When you give gyan to your juniors on how to divide Hindus on caste line but forget to switch off the mic pic.twitter.com/pKbCQLyzN1
— Rishi Bagree (@rishibagree) September 28, 2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए IBC24 पर करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



