Bhopal News: गरमाया मोतीनगर बस्ती को हटाने का मामला.. PM मोदी को पीले चावल देगी कांग्रेस, करेगी मोहन सरकार की शिकायत

Bhopal News: गरमाया मोतीनगर बस्ती को हटाने का मामला.. PM मोदी को पीले चावल देगी कांग्रेस, करेगी मोहन सरकार की शिकायत |

Bhopal News: गरमाया मोतीनगर बस्ती को हटाने का मामला.. PM मोदी को पीले चावल देगी कांग्रेस, करेगी मोहन सरकार की शिकायत

MP Bhopal Latest News | Source : IBC24 File Photo

Modified Date: February 16, 2025 / 07:24 pm IST
Published Date: February 16, 2025 7:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीले चावल देने की बात कही है।
  • पीसी शर्मा ने कहा कि ये सरकार रोजगार देने का ढोंग करती है।
  • पीएम 24 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

भोपाल। MP Bhopal Latest News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का बहुचर्चित मोतीनगर बस्ती के अतिक्रमण को अब प्रशासन द्वारा शहर में होने जा रही ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट (GIS) के बाद हटाया जाएगा। प्रशासन की ओर से मोतीनगर बस्ती के रहवासियों को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया था। हालांकि जानकारी ये भी सामने आई है कि मोतीनगर बस्ती के रहवासियों ने प्रशासन की ओर से भेजे गए नोटिस को अस्वीकार कर दिया है। जिसके बाद प्रशासन ने बस्ती वालों को कुछ समय के लिए राहत दे दी है। वहीं अब इस मामले में कांग्रेस की एंट्री हो चुकी है।

read more : Conversion Latest News: ब्रेन वॉश कर सैकड़ों बच्चों का किया जा रहा था धर्म परिवर्तन..! हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस 

राजधानी भोपाल में भले ही प्रशासन ने मोतीनगर बस्ती के रहवासियों को कुछ समय के लिए राहत दे दी है। लेकिन, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से पहले ये मुद्दा राजनीतिक रंग लेता हुआ नजर आ रहा है। अब इस मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीले चावल देने की बात कही है। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि, हमने तय किया है कि, इस मुद्दे को लेकर हम एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे और उन्होंने पीले चावल देकर मोतीनगर बस्ती आने का न्यौता देंगे।

 ⁠

पीसी शर्मा ने कहा कि ये सरकार रोजगार देने का ढोंग करती है। ये सरकार गरीबों को बेघर कर रही है। पीएम से मुलाकात का समय मांगने के लिए भोपाल कलेक्टर से मुलाकात करेंगे और अपनी मांग रखेंगे। दरअसल, 23 फरवरी को पीएम मोदी एमपी की राजधानी भोपाल पहुंच रहे हैं। पीएम 24 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे और समिट को संबोधित भी करेंगे। इतना ही नहीं इसका समापन अमित शाह करेंगे। इस समिट में मोदी और शाह के अलावा देश दुनिया के उद्योगपति भी शामिल होंगे। प्रदेश सरकार का कहना है कि इस समिट के बाद राज्य में निवेश बढ़ेगा और लोगों के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे।

बीजेपी ने किया पलटवार

भोपाल की मोतीनगर बस्ती और दुकानें हटाने की कार्यवाही के खिलाफ कांग्रेस की तैयारी को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि, प्रदेश में मोहन यादव की सरकार है। किसी को भी बेघर नहीं किया जा रहा है। सबके रहने और भोजन की व्यवस्था सरकार ने प्रशासन के माध्यम से कर रखी है। कांग्रेस मोती नगर बस्ती को हटाने के मुद्दे की आड़ में अपनी राजनीति चमकाना चाहती है। इसलिए कांग्रेस के नेता इस तरह की बयानबाजी कर रहे है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years