Publish Date - July 13, 2025 / 10:04 AM IST,
Updated On - July 13, 2025 / 10:04 AM IST
Contract Employees News Today: संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण सहित इन मांगों को लेकर खोला मोर्चा / Image Source: IBC24 Customized
HIGHLIGHTS
5000+ संविदा कर्मचारी आंदोलन पर
सरकार से संवाद न होने पर नीलम पार्क में प्रदर्शन
महंगाई भत्ता, प्रमोशन, ट्रांसफर नीति, और उच्च वेतनमान की प्रमुख मांगें
भोपाल: Contract Employees News Today विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है और आज राजधानी में प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर संविदा कर्मचारियों ने “यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्प्लॉईज एंड इंजीनियर्स” के बैनर तले प्रदर्शन का ऐलान किया है। दोपहर करीब 12 बजे सभी संविदा कर्मचारी नीलम पार्क में जमा होंगे।
Contract Employees News Today मिली जानकारी के अनुसार संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को सरकार के सामने रखने के लिए समय मांगा था, लेकिन उर्जा विभाग के अपर प्रमुख सचिव ने समय नहीं दिया। इससे पहले दो बार उर्जा मंत्री को भी संविदा कर्मचारियों ने वार्ता के लिए पत्र लिखा था, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। ऐसे में संविदा कर्मचारियों ने आंदोलन का रास्ता अपनाया है।
फिलहाल प्रदेश के विद्युत विभाग में 5000 संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं, जो मीटर रीडिंग, बिल वितरण, नए कनेक्शन, मेंटेनेंस, सुधार कार्य, ऑफिस के कामकाज को संभालते हैं। वहीं, जानकारी ये भी मिल रही है कि नियमितीकरण नहीं किए जाने से नाराज होकर 10-15 साल तक सेवाएं दे चुके कर्मचारी भी नौकरी छोड़ रहे हैं। ऐसे में संविदा कर्मचारी हड़ताल पर चले गए तो ये सेवाएं बाधित हो सकती है।