#FACEtoFACEMadhyaPradesh: बिछड़े सभी बारी-बारी… लोकसभा चुनाव की Congress कैसे करे तैयारी?

#FACEtoFACEMadhyaPradesh: असल में कांग्रेस ये चीख चीख कर कह रही है कि उनके नेताओं को ईडी सीबीआई और पुलिस का खौंफ दिखाया जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - March 11, 2024 / 09:36 PM IST,
    Updated On - March 11, 2024 / 09:36 PM IST

FACEtoFACEMadhyaPradesh

#FACEtoFACEMadhyaPradeshभोपाल। बिछड़े सभी बारी-बारी… कांग्रेस कैसे करे तैयारी? कांग्रेस के सामने ये बहुत बड़ी चुनौती है कि आखिर एक एक कर जो नेता कांग्रेस को छोड़ रहे हैं। इन सबके बीच वो आखिर लोकसभा चुनाव की तैय़ारी कैसे करें। हालांकि कांग्रेस ये कह रही है कि नेताओं के जाने से उन्हें फर्क नहीं पड़ता। सवाल ये कि आखिर ऐसा क्यों और एक सवाल ये भी उठता है कि बीजेपी जो कहती है इस बार 400 पार। आखिर उसे कांग्रेस के नेताओं को बीजेपी ज्वाइन क्यों कराना पड़ रहा है। ऐसे ही कुछ और सवालों के जवाब लेंगे हमारे खास मेहमानों से.. लेकिन पहले देखिए ये खास रिपोर्ट।

Read more: Edible Oil Price: आम लोगों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! अब खाने का तेल हुआ सस्ता, जानें कितना कम हुआ रेट… 

कांग्रेस टूट रही है… एक के बाद एक कांग्रेस के नेता पार्टी का हाथ छोड़ते जा रहे हैं। पिछले 68 दिनों में 5 हजार से ज्यादा कांग्रेसियों ने पार्टी को टाटा बाय बाय कह दिया है। ऐसा तब हो रहा है जब सामने लोकसभा चुनाव है। कांग्रेस से विधानसभा चुनाव के बाद अब तक

कांग्रेस में भागमभाग 

सुरेश पचौरी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री
अरुणोदय चौबे, पूर्व विधायक
शिवदयाल बागरी, पूर्व विधायक
जगतबहादुर सिंह अन्नू, महापौर
गजेन्द्र सिंह राजूखेडी, पूर्व सांसद
संजय शुक्ला, पूर्व विधायक
विशाल पटेल, पूर्व विधायक
अर्जुन पलिया, पूर्व विधायक
दिनेश अहिरवार, पूर्व विधायक

जैसे कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी है। खबर मिली है कि जल्द ही पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और हाल में ही कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके दीपक जोशी भी बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। ना सिर्फ विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। बल्कि साल 2020 में कांग्रेस की सरकार गिराने वाले सिंधिया समर्थक विधायकों की भी पार्टी छोड़ने की लंबी फेहरिस्त है। हालांकि कांग्रेस का दावा है कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जाने वाले नेता भीड़ का महज हिस्सा बनकर रह गए हैं। कांग्रेस भले ही खुद से अलग होने नेताओं अलग संज्ञाओं से नवाज रही हो लेकिन बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस की नीतियों की वजह से नेता कांग्रेस को अलविदा कह रहे हैं।

Read more: CG Krishak Unnati Yojana: पीएम मोदी की एक और गारंटी होगी पूरी होगी, केन्द्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुण्डा कल करेंगे कृषक उन्नति योजना का शुभारंभ 

#FACEtoFACEMadhyaPradesh: असल में कांग्रेस ये चीख चीख कर कह रही है कि उनके नेताओं को ईडी सीबीआई और पुलिस का खौंफ दिखाया जा रहा है। कांग्रेस ये भी दावा कर रही है कि बीजेपी चुनावों में जीत के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। बहरहाल कांग्रेस की पकड़ ढीली होती जा रही है और चुनावों के ठीक पहले बीजेपी का कुनबा बढ़ता जा रहा है। अब चुनौती कांग्रेस की यूथ लीडरशिप के सामने है कि वो बुरे दौर में भी कैसे पार्टी आलाकमान की कसौटियों पर खरी उतरती है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp