Shivraj singh Will Contest Lok sabha Election: ‘पूर्व सीएम शिवराज लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, टिकट हुई पक्की’ दिल्ली से पैगाम लेकर आए केंद्रीय मंत्री, मीडिया के सामने किया खुलासा

Shivraj singh Will Contest Lok sabha Election: 'पूर्व सीमए शिवराज लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, टिकट हुई पक्की’ दिल्ली से पैगाम लेकर आए केंद्रीय मंत्री

Shivraj singh Will Contest Lok sabha Election: ‘पूर्व सीएम शिवराज लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, टिकट हुई पक्की’ दिल्ली से पैगाम लेकर आए केंद्रीय मंत्री, मीडिया के सामने किया खुलासा

Shivraj Singh Latest Video

Modified Date: February 2, 2024 / 05:00 pm IST
Published Date: January 28, 2024 2:13 pm IST

भोपालः Shivraj singh Will Contest Lok sabha Election केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं से मुलाकात की, जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को मिशन 2024 के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बिहार की पॉलिटिक्स को लेकर बड़ा बयान दिया है। वहीं, उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर ऐसी बात कह दी कि सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है।

Read More: MP Vidhansabha Session 2024: इन मुद्दों पर विधानसभा का घेराव करने जा रहा विपक्ष, 6 फरवरी को होगी विधायक दल की बैठक

Shivraj singh Will Contest Lok sabha Election केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व सीएम शिवराज हमारे साथ दिल्ली जाएंगे और मंत्री बनेंगे। उनकी लोकसभा की टिकट पक्की हो गई है। शिवराज के दिल्ली जाते ही दुश्मनों को झटका लगेगा। बता दें कि विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा ने मोहन यादव को सीएम बनाया है, तब से शिवराज के खिलाफ विरोधियों के सुर तेज हो गए हैं।

 ⁠

Read More: Budget 2024: अब 8 लाख की सैलरी पर नहीं देना होगा टैक्स! बजट में हो सकता है बड़ा ऐलान 

इससे पहले रामदास अठावले ने डॉ मोहन यादव को सीएम बनने के लिए बधाई देते हुए पीएम मोदी का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और लाड़ली बहना को जाता है। राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा कि राम मंदिर बनाने के लिए मुस्लिम समाज ने भी सहयोग दिया। सभी के सहयोग से राम मंदिर का सपना साकार हुआ है। राम मंदिर का सपना साकार हुआ है। कांग्रेस सहित अन्य दल के नेता इसलिए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आए, क्योंकि उनको वहां आने से कोई फायदा नही होता। कार्यक्रम राम मंदिर ट्रस्ट का था निमंत्रण उन्होंने ही दिया था। मैं भी कम्युनिष्ट हूं लेकिन मैं सभी का आदर करता हूं मुझे निमंत्रण मिला था मैं वहां गया था।

Read More: Mann Ki Baat: पीएम के मन की बात.. ‘हमर हाथी-हमर गोठ’ की तारीफ.. बताया, पद्म सम्मान के लिए मिले 28 गुना ज्यादा आवेदन, पढ़े हर बिन्दु

बिहार में मचे सियासी घमासान को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के एनडीए में आने से महा गठबंधन को लगा है धक्का, नरेंद्र मोदी मोदी का प्रधामंत्री बनना पक्का है। राहुल गांधी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को भारत जोड़ने की जरूरत नहीं है कांग्रेस को जोड़ने की जरूरत है। भारत को जोड़ने के लिए मोदी जी हैं।

Read More: Silent Symptoms Of Cancer: क्या आपको भी हमेशा होने लगती है थकान महसूस, तो कहीं आप कैंसर का शिकार तो नहीं, जानें लक्षण 

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उन्होंने कहा कि अबकी बार मोदी सरकार अबकी बार 400 पार यह हमारा नारा है। मेरी पार्टी आरपीएल एनडीए के साथ है। मैंने पहले भी भाषण में कहा था कि मोदी जी 2024 में बने, 2029 में बनेंगे, 2034 बनेंगे 2039 में बनेंगीे, 2044 में बनेंगे फिर और बनना चाहे तो बनेंगे लेकिन फिर हम नही झेलेंगे।

Read More: Gwalior Breaking News : एक ही परिवार के 3 लोगों ने की आत्महत्या, इलाके में मचा हड़कंप, फंदे से लटके मिले शव 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"