Face To Face Madhya Pradesh
Face To Face Madhya Pradesh: भोपाल। भोपाल में एक पोस्टर को लेकर राजनीति गर्म हो गई है। हिंदू संगठन के पोस्टर में ये अपील की गई है कि जो दीवाली मनाएं, सामान उन्हीं से खरीदें। साफ है टारगेट में गैर हिंदू कारोबारी हैं। त्योहार किसी भी धर्म के हों, पर उनके मूल में इंसानियत होती है। त्योहार, लोगों को एक साथ जोड़ने का मंच है। दीवाली तो दिलों को जोड़ने का पर्व है। फिर ऐसे पोस्टर का मतलब क्या है, कोई तो मौका ऐसा हो जीवन में जब पॉलिटिक्स ना हो, सिर्फ प्रेम हो, सद्भावना हो, समरसता हो। आखिर ऐसे पोस्टर और इसके पीछे की मानसिकता हमें आगे ले जाने वाली है या फिर पीछे..?
धनतेरस की सुबह राजधानी भोपाल के लोग जब अपने घरों से निकले तो कई चौक-चौराहों पर बजरंग दल के लगाए इन पोस्टर्स को देककर हैरान रह गए। पोस्टर पर लिखा है ‘अपना त्योहार.. अपनों से व्यवहार’.. ‘दीपावली की खरीदी उनसे करें जो आपकी खरीदी से दीपावली मना सके’ यानी इशारा साफ है। दीपावली की खरीदारी सिर्फ हिंदू दुकानदारों से ही करने की अपील की जा रही है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के नेता सिर्फ इशारा ही नहीं कर रहे बल्कि ये बात खुलकर कह भी रहें हैं।
जब ये पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल होने लगे तो इसने चंद महीने पहले यूपी में सामने आए। कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद की याद ताजा करा दी। जब यात्रा की पवित्रता के लिए दुकानदारों को अपना नाम दुकान के बाहर लगाने के लिए मजबूर किया गया था, जब ये पोस्टर विवाद बढ़ा तो इस पर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई।
बजरंग दल की ओर से ये पोस्टर सिर्फ भोपाल मे ही नहीं लगाए गए। बल्कि कई और शहरों में भी देखने को मिल रहे हैं। खास बात ये है कि सीएम मोहन यादव ने दिवाली के मौके पर लोगों से अपने घरों के आसपास की दुकानों से खरीदारी की अपील की थी। CM मोहन हर कार्यक्रम के बाद स्थानीय दुकानों पर जाकर खुद खरीदारी कर इसकी पहल भी करते दिखे थे। बजरंग दल ने CM मोहन की अपील को अलग ही रंग देने की कोशिश की है। अब ये देखना होगा कि, सरकार और प्रशासन इस पर कोई एक्शन लेता है या इसकी अनदेखी कर दी जाती है।