Fake mawa sold in stores: त्योहारों में दुकानों पर बिक रहा जहर!

त्योहारों में दुकानों पर बिक रहा जहर! आपने तो नहीं लिया, खाद्य विभाग ने कलेक्ट किए सैंपल

Fake mawa sold in stores: त्योहारों में दुकानों पर बिक रहा जहर! आपने तो नहीं लिया, खाद्य विभाग ने कलेक्ट किए सैंपल

Edited By :   November 29, 2022 / 07:59 PM IST

Fake mawa sold in stores: भोपाल। त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में मार्केट में तरह-तरह की मिठाईयां आनी शुरू हो गईं है। इसी बीच नकली मावा का व्यापार भी तेजी से बढ़ रहा है। मार्केट में बड़ी मात्रा में नकली मावा की बिक्री धड़ल्ले से शुरू हो गई है। जिसे देखते हुए खाद्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। साथ ही लोगों से भी अपील की है कि कही भी गड़बड़ी मिलने पर शिकायत करें। जिसके बाद विभाग बिना पहचान बताए गड़बड़ी मिलने पर दुकानदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें- अब इस बीमारी ने बढ़ाई चिंता, बढ़ने लगे मरीज, पिछले 24 घंटे में मिले 21 नए मरीज

Fake mawa sold in stores: इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में मिलावटी खाद्य को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। गौरतलब है कि मावा पनीर और दूध का सैंपल लिया गया। जिसके बाद 120 किलो मावा और 120 किलो पनीर जब्त किया गया है। इस मावा और पनीर की सप्लाई ब्यावरा और राजगढ़ से किया जा रहा था। सूचना पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने सैंपल लिए। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें