Farmers News: इस राज्य के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, आज इतने करोड़ रुपये से मालामाल करने जा रही सरकार, ये है वजह…

मध्यप्रदेश के किसानों के लिए आज एक बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार की भावांतर योजना के तहत आज प्रदेश के 1.52 लाख किसानों के खातों में कुल 253 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी।

Farmers News: इस राज्य के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, आज इतने करोड़ रुपये से मालामाल करने जा रही सरकार, ये है वजह…

Farmers News/ image source: IBC24

Modified Date: November 26, 2025 / 08:55 am IST
Published Date: November 26, 2025 8:54 am IST
HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी
  • मध्यप्रदेश के 1 लाख से अधिक किसानों को मिलेगी सौगात
  • किसानों के खाते में आज आएगी भावांतर योजना की राशि

Farmers News: भोपाल: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए आज एक बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार की भावांतर योजना के तहत आज प्रदेश के 1.52 लाख किसानों के खातों में कुल 253 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। यह राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में पहुंचाई जाएगी, जिससे उन्हें फसलों के भाव अंतर की भरपाई मिलेगी।

 सीएम मोहन यादव ट्रांसफर करेंगे राशी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इस अवसर पर इंदौर के देपालपुर विधानसभा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल गौतमपुरा पहुंचेगे। कार्यक्रम दोपहर 1 बजे शुरू होगा। मालवांचल क्षेत्र के किसानों को भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

इस योजना का उद्देश्य किसानों को उनके उत्पादों का सही मूल्य और लाभ दिलाना है। भावांतर योजना के तहत कृषि उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और बाज़ार मूल्य में अंतर का भुगतान किसानों के खाते में सीधे किया जाता है। इससे किसानों को अपने उत्पादन का उचित मूल्य मिल सके और उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जा सके।

 ⁠

1.52 लाख किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे राशीन

Farmers News: राज्य सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि इस बार कुल 1.52 लाख किसानों के खातों में यह राशि ट्रांसफर की जाएगी। किसानों के लिए यह राशि उनकी कृषि उपज के लिए अतिरिक्त लाभ और आर्थिक मदद का काम करेगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह योजना राज्य सरकार की किसानों के कल्याण और कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

इंदौर के देपालपुर विधानसभा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम

Farmers News:इंदौर जिले के देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव कार्यक्रम स्थल पर रोड शो करते हुए किसानों और स्थानीय जनता का अभिवादन करेंगे। इसके अलावा, मालवांचल क्षेत्र के किसानों को भी इस मौके पर आमंत्रित किया गया है, ताकि वे योजना का सीधा लाभ महसूस कर सकें।

 इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।