राजधानी में शराब बंदी को लेकर निकाला गया पथ संचलन, पूर्व सीएम ने कही ये बड़ी बात

Movement taken out for prohibition of alcohol: राजधानी में शराब बंदी को लेकर निकाला गया पथ संचलन, पूर्व सीएम ने कही ये बड़ी बात

राजधानी में शराब बंदी को लेकर निकाला गया पथ संचलन, पूर्व सीएम ने कही ये बड़ी बात

Uma Bharti's statement regarding the motion of no confidence

Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: October 2, 2022 1:35 pm IST

Movement taken out for prohibition of alcohol: भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आज भोपाल में शराबबंदी के लिए यात्रा निकाली। उन्होंने इस यात्रा की शुरूआत कर्फ्यू वाली माता मंदिर में दर्शन करने के बाद की। जिसके बाद कालीमाता मंदिर से नीलम पार्क तक पथ संचलन के बाद उमा भारती ने नीलम पार्क में आईं महिलाओं को संबोधित किया। शराब बंदी अभियान को लेकर उमा भारती ने कहा कि उनका लक्ष्य मध्यप्रदेश में पूरी तरह शराबबंदी लागू कराना है। आज से सरकार द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में नशा मुक्ति अभियान शुरू किया जा रहा है। जब तक मध्यप्रदेश में पूरी तरह शराब बंद नहीं होती, तब तक अभियान जारी रहेगा। इस दौरान उन्होंने नारा लगवाया कि- महात्मा गांधी की इच्छा अधूरी है, नशा शराब पर बंदिश जरूरी है। हम गांधी जी के सच्चे भक्त हैं। हम राज्य को शराबियों से भी साफ रखेंगे और गंदगी से भी साफ रखेंगे।

ये भी पढ़ें- 10 साल की मासूम को मिला इंसाफ, सरपंच के पोते को सुनाई फांसी की सजा, 3 महीने के अंदर हुआ फैसला

प्रदेश में शुरू हुआ नशा मुक्ति अभियान

Movement taken out for prohibition of alcohol: उधर, गांधी जयंती के मौके पर राजधानी भोपाल में आज से नशा मुक्ति अभियान शुरू होने जा रहा है। इसका शुभारंभ CM शिवराज ने लाल परेड मैदान में किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी मौजूद रही। ये अभियान 2 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक चलेगा। इसमें मैराथन दौड़, नुक्कड़ नाटक के जरिये नशा मुक्ति का संदेश दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में धर्म गुरु, सामाजिक कार्यकर्ता भी पहुंचे। लाल परेड ग्राउंड में इसकी शुरूआत की गई। जिसे लेकर आज पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराब बंदी को लेकर यात्रआ निकाली।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...