Global Investors Summit Bhopal News & Updates: भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सुचारू परिवहन व्यवस्था के लिए 1149 इलेक्ट्रिक वाहनों की व्यवस्था की गई है। इनमें विभिन्न श्रेणियों की तीन प्रकार की ई-बसें तथा 973 इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं, जो आगंतुकों को आयोजन स्थल तक पहुंचाने में सहायता करेंगी।
पार्किंग और प्रवेश की व्यवस्थाएँ
1. सरकारी अधिकारी:
- स्मार्ट सिटी पार्किंग और वीआईपी पार्किंग नंबर 2 में व्यवस्था होगी।
- अधिकारी अपने निजी वाहनों से सीधे आयोजन स्थल तक जा सकेंगे।
2. गेस्ट ऑफ ऑनर:
- फाइव स्टार कैटेगरी: वीआईपी पार्किंग नंबर 1 में पार्किंग होगी, जहां से एमपीआईडीसी द्वारा वाहन उपलब्ध कराया जाएगा।
- अन्य गेस्ट ऑफ ऑनर: 23वीं बटालियन ग्राउंड में पार्किंग की सुविधा, वे अपने वाहनों से सीधे जा सकेंगे।
3. विशेष आमंत्रित अतिथि (स्पेशल इनवाइटी):
- रीजनल कॉलेज, डेमोंस्ट्रेशन स्कूल और पुलिस रेडियो ग्राउंड (स्मार्ट सिटी पार्क के पास) में पार्किंग होगी।
- यहां से ई-बस और ट्रैवलर के जरिए आयोजन स्थल तक पहुंचाया जाएगा।
Global Investors Summit Bhopal News & Updates
4. मीडिया प्रतिनिधि:
- पुलिस रेडियो ग्राउंड और मैरिज गार्डन में पार्किंग की व्यवस्था।
- ई-बस और ट्रैवलर से आयोजन स्थल तक पहुंचाया जाएगा।
5. विदेशी प्रतिनिधि (फॉरेन डेलीगेट्स):
- सैर सपाटा में पार्किंग, जहां से एमपीआईडीसी की ओर से विशेष वाहन सेवा प्रदान की जाएगी।
6. प्रवासी भारतीय (NRI/OCI/PIO/MP डायस्पोरा):
- पुलिस रेडियो ग्राउंड (स्मार्ट सिटी पार्क के पास) में पार्किंग।
- आयोजन स्थल तक पहुंचाने के लिए एमपीआईडीसी की वाहन सेवा उपलब्ध होगी।
7. स्थानीय व होटल में ठहरे डेलीगेट्स:
- दशहरा मैदान की पार्किंग व्यवस्था को परिवर्तित कर टीटी नगर मल्टी लेवल कार पार्किंग एवं राम मंदिर अटल पथ में पार्किंग की सुविधा दी गई है।
- ट्रैवलर एवं अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों से इन्हें इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय तक ले जाया जाएगा।
8. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम हेतु आमंत्रित डेलीगेट्स:
- इन डेलीगेट्स को सुबह 8:30 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना अनिवार्य होगा।
Global Investors Summit Bhopal News & Updates
आयोजकों और सेवा प्रदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था
- ऑर्गेनाइजर: डीटीई पार्किंग
- इवेंट टीम, सर्विस प्रोवाइडर और वॉलंटियर्स: दशहरा मैदान और स्मार्ट सिटी गवर्नमेंट हाउसिंग पार्किंग
- सभी को सुबह 6:30 बजे तक पार्किंग स्थल पर पहुंचना आवश्यक होगा।
- आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए सुबह 7:30 बजे तक निर्धारित समय सीमा रहेगी।
प्रवेश द्वारों की श्रेणियाँ
- गेस्ट ऑफ ऑनर (फाइव स्टार कैटेगरी): मुख्य सभागार में द्वार क्रमांक 1 से प्रवेश।
- अन्य गेस्ट ऑफ ऑनर, विदेशी प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी एवं आयोजक: द्वार क्रमांक 2 से प्रवेश।
- विशेष आमंत्रित अतिथि, मीडिया और प्रवासी भारतीय: द्वार क्रमांक 3 एवं 4 से प्रवेश।
- डेलीगेट्स (सुबह 7:30 बजे पहुंचने वाले): द्वार क्रमांक 5 एवं 6 से प्रवेश।
गौरतलब है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आज भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करने जा रहे है, जबकि कल सुबह इसका उद्घाटन करेंगे। इसकी तैयारियां अब पूरी हो चुकी हैं। विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने और उनके समक्ष मध्यप्रदेश की समृद्ध सभ्यता एवं संस्कृति को प्रस्तुत करने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं।
इस दौरान कई नामी मॉडल्स को आमंत्रित किया गया है, जो अपने मॉडलिंग के माध्यम से राज्य के पारंपरिक परिधानों को प्रदर्शित करेंगे। इनमें मिस्टर इंडिया 2018 फरहान कुरैशी, मिस सेलिब्रिटी मिस इंडिया 2024 निश्छला और मिस ग्लोबल इंडिया 2023 मानसी शामिल हैं। ये मॉडल्स ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मध्यप्रदेश की प्रसिद्ध चंदेरी और महेश्वरी कारीगरी को प्रस्तुत करेंगे, जिससे प्रदेश की हस्तकला और वस्त्र उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।