Government Employees Strike News : सरकारी कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, आज मंत्रालय के बाहर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का करेंगे पाठ, जानें क्या है इनकी मांगें

सरकारी कर्मचारियों ने खोला मोर्चा..Government Employees Strike News: Government employees opened a front, will recite Hanuman Chalisa

Government Employees Strike News : सरकारी कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, आज मंत्रालय के बाहर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का करेंगे पाठ, जानें क्या है इनकी मांगें

Outsourced Employees Protest | Source : File Photo


Reported By: Harpreet Kaur,
Modified Date: March 4, 2025 / 07:36 am IST
Published Date: March 4, 2025 7:36 am IST
HIGHLIGHTS
  • सरकारी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर खोला मोर्चा,
  • आज मंत्रालय के बाहर करेंगे हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ,
  • पदोन्नति, समयमान वेतनमान के साथ उच्च पदनाम, सचिवालय भत्ता, समेत कई मांगें,

भोपाल : Government Employees Strike News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सरकारी कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर विरोध का नया तरीका अपनाया है। वे अपनी पदोन्नति, वेतनमान, उच्च पदनाम और अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर आज मंत्रालय के बाहर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करेंगे। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है, जिससे वे मजबूर होकर इस अनूठे विरोध प्रदर्शन का सहारा ले रहे हैं।

Read More : 10th-12th Board Exam Paper Leaked : 10वीं और 12वीं की परीक्षा के पेपर बेचने का झांसा, ग्रुप बनाकर करता था फ्रॉड, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

Government Employees Strike News : कर्मचारियों की समस्या और मांगे है की है की सरकारी कर्मचारियों को बीते 9 साल से पदोन्नति में आरक्षण का लाभ नहीं मिला है। कई कर्मचारी वर्षों से एक ही पद पर कार्य कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पदोन्नति और उच्च पदनाम नहीं मिल पा रहा है। कर्मचारियों की मांग है कि सचिवालय में काम करने वाले कर्मियों को विशेष भत्ता दिया जाए। सरकार से कर्मचारियों के लिए समुचित चिकित्सा बीमा और आउटसोर्स कर्मचारियों के हितों की रक्षा की मांग की गई है। कर्मचारियों ने वेतन विसंगतियों को दूर करने और अन्य भत्तों की बहाली की मांग उठाई है।

 ⁠

Read More : Bilaspur Railway Station Hotel Rape : रेलवे स्टेशन के मास्टर ने महिला कर्मी को प्रेमजाल में फंसाया, फिर होटल में बुलाकर किया ये कांड, पुलिस पहुंची तो रह गए दंग

Government Employees Strike News : सरकारी कर्मचारी आज भोपाल स्थित मंत्रालय के गेट नंबर 1 पर एकत्र होकर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करेंगे। कर्मचारियों का कहना है कि धार्मिक पाठ के माध्यम से वे सरकार तक अपनी आवाज शांति और संयम के साथ पहुंचाना चाहते हैं। उनका मानना है कि इससे सरकार उनकी मांगों पर ध्यान देने के लिए मजबूर होगी। अब तक सरकार की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।